दीपिका पादुकोण का जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ थाा।जब वह ग्यारह महीने की थींं तब वह बैंगलोर भारत वापस आई थींं।
उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है जो कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। उनकी एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम अनीशा है। जोकि अपने पिता की तरह एक टेनिस खिलाडी हैंं।
दीपिका को बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है। लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि वह बेसबॉल की भी बेहतरीन खिलाड़ी रही हैं और राज्य स्तर तक खेल चुकी हैं।
फिल्म जगत में कदम रखने से पहले दीपिका हिमेश रश्मियाँ के एल्बम नाम है तेरा तेरा में नजर आयीं थीं।
दीपिका हिंदी सिनेमा में फिल्म सांवरिया से कदम रखने जा रही थींं, लेकिन आखिरी मौके पर संजय लीला भंसाली ने सोनम कपूर को फिल्म के लिए साइन कर लिया। हालांकि उसी दिन दीपिका की भी डेब्यू फिल्म रिलीज हुई जिसने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया।
ब्लाक-बस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए निर्देशक रोहित शेट्टी की पहली पसंद करीना कपूर थींं, लेकिन उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी, जिसके बाद इस फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आयीं। जिस फिल्म ने उन्हें एक बार 100 करोड़ क्लब की मल्लिका बना दिया।
वह हिंदी सिनेमा की पहली अभिनेत्री हैं, जिनकी लगातार चार फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया।
दीपिका पादुकोण ने अभिनय की बारीकियों को अनुपन खेर एक्टिंग स्कूल में सीखी हैं। उन्होंने नृत्य की शिक्षा शामक दावर से प्राप्त की है।
अपने करियर में दीपिका अभी तक आमिर खान और सलमान खान के साथ किसी भी फिल्म में पेअरअप नहीं की गयी हैं।