100 करोड़ के बंगले के मालिक हैं साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रखते हैं महंगी घड़ियों का शौक

2 साल की उम्र में रखा बड़े पर्दे पर कदम

आर्या फिल्म से मिला बड़ा ब्रेक

सालाना इनकम 32 करोड़ रुपये से ज्यादा

अल्लू अर्जुन का नेटवर्थ है 350 करोड़ रुपये

एक फिल्म के लिए करते हैं 15 करोड़ रुपये चार्ज

वैकुंठपुरमल्लों  फिल्म के लिए एक्टर ने 25 करोड़ रुपये लिये थे

एड के ब्रांड एंडोर्स के लिए करीब 3 करोड़ रुपये करते हैं चार्ज

एक नाइट क्लब के भी हैं मालिक

7 करोड़ की वैनिटी वैन के हैं मालिक

कार्टियर सैंटोस 100 एक्सएल, हबलोट बैंग बैंग स्टील कार्बन जैसी कई कीमती घड़ियों का है शौक

घड़ियों की कीमत ही है करोड़ों में

प्राइवेट जेट के भी हैं मालिक

हमर एच2, रेंज रोवर वोग, जगुआर एक्सजेएल जैसी कारों का है कलेक्शन