सुहाना खान की प्रीटी ड्रेसेस

सुहाना खान की प्रीटी ड्रेसेस

सुहाना खान इस हाई लो ड्रेस के मोनोटोन लुक को ब्रेक करने के लिए गोल्डन कलर की बेल्ट लगाई है, जो काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही है।

सुहाना ब्लैक कलर की ड्रेस इसमें ही ज्यादा दिखती हैं। इसके अलावा बो लुक वाली ग्लैमरस टॉप और डस्टी पिंक कलर की स्कर्ट में सुहाना बहुत ही हॉट नजर आई।

बैकलेस ब्लैक ड्रेस को पहनने के लिए सुहाना में कॉन्फिडेंस भी भरा हुआ है। हेलोवीन पार्टी के लिए ड्रेसिंग टिप्स चाहिए तो सुहाना की ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस और हेडबैंड से बेहतर कुछ नहीं है।

नूडल स्ट्रैप ब्लैक लेदर शॉर्ट ड्रेस में अच्छी इवनिंग पार्टी वियर के लिए सुहाना की ये ड्रेस बेहद ही खूबसूरत है। सुहाना नहीं इसे स्टर्लिंग बैग और मिनिमल जूलरी  के साथ कैरी किया है।

इस  गोल्डन ड्रेस में सुहाना बहुत ब्यूटीफुल नजर आई हैं।

रील लाइफ से रियल लाइफ तक यह जोड़ी निभाती है माँ बेटी का किरदार

रील लाइफ से रियल लाइफ तक यह जोड़ी निभाती है माँ बेटी का किरदार