ट्रांसपेरेंट गाउन में नजर आई सनी लियोन

सनी लियोन की खूबसूरती और बोल्डनेस के चर्चे दुनियाभर में हैं।

सनी ने अपनी एक्टिंग से ज्यादा लुक्स की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

सनी ने फैंस के साथ अपना नया लुक शेयर किया है, जिसे देख लोग उन पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं।

लेटेस्ट तस्वीरो में सनी को ग्रे कालर का शीमर एम्ब्रॉयडरी वाला गाउन पहने देखा जा रहा है।

सनी ने इस फोटोशूट के लिए ट्रांसपेरेंट गाउन चुना है।

उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पिंकिश ग्लॉसी मेकअप किया है।

उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन रखा है।

वही कानों में डायमंड ईयररिंग्स इस लुक की शोभा बढ़ा रहे है। 

रोज थीम ड्रेस में रुबीना दिलाइक ने करवाया किलर फोटोशूट

रोज थीम ड्रेस में रुबीना दिलाइक ने करवाया किलर फोटोशूट