Pic Credit: Google Images
Pic Credit: Google Images
हाई कोलेस्ट्रॉल का पता लगाना काफ़ी मुश्किल इसका पता हम तब तक नही लगा सकते जब तक यह हमारे शरीर को पूरी तरह से प्रभावित न कर दे। इसलिए समय समय पर हमें हेल्थ चेकप करवाते रहना चाहिए।
Pic Credit: Google Images
हाई कोलेस्ट्रॉल को साइलेंट किलर भी कहा जाता है।शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर आपके शरीर के कई अंगों में दर्द उठने लगता है।
Pic Credit: Google Images
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, पैरों और पैर की उंगलियों में जलन या दर्द दर्द कोलेस्ट्रॉल के उच्च स्तर की उपस्थिति को बताता हैं। इसके अलावा जांघों और पैर के अन्य हिस्सों में भी लगातार दर्द होता है।
Pic Credit: Google Images
कई रोगियों के मुताबिक यह जलन कई लोगों के सोने के घंटों को प्रभावित करती है। यह गंभीर है क्योंकि उच्च कोलेस्ट्रॉल मुख्य रूप से उम्र से जुड़ी हुई समस्या है।
Pic Credit: Google Images
इसके अलावा पैर की उंगलियों का खराब विकास, पैर लाल या नीले दिखना, पैर और पैर की उंगलियों में घाव जल्दी ठीक नहीं होना, पैरों और पैरों में सुन्नपन भी इसके लक्षण हो सकते हैं।
Pic Credit: Google Images
शरीर में एलडीएल को खराब कोलेस्ट्रॉल और एचडीएल को अच्छा माना जाता है। एलडीएल के उच्च स्तर से हृदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है।कुल कोलेस्ट्रॉल 125 मिलीग्राम / डीएल से 200 मिलीग्राम / डीएल के बीच होना चाहिए और एलडीएल स्तर 100 मिलीग्राम / डीएल से कम होना चाहिए। एचडीएल का 40mg/dL से अधिक होना चाहिए।
Pic Credit: Google Images