वीकेंड पर इन टिप्स से करें बालों की देखभाल

Author-  Anjali Wala 28/02/2024

Credit- Google Images

 वीकेंड पर टिप्स 

अगर आप वीक डेज में बिजी रहते हैं तो वीकेंड पर कुछ खास टिप्स के जरिए बालों की देखभाल कर सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

बालों को खूबसूरत 

इन टिप्स से आप अपने बालों को खूबसूरत और मजबूत बना सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

 तेल 

इसके लिए सबसे पहले बालों में तेल से अच्छी तरह मसाज करें। बालों में तेल लगाकर छोड़ दें।

White Line

Credit- Google Images

हॉट टॉवल ट्रीटमेंट 

बालों की देखभाल करने के लिए हॉट टॉवल ट्रीटमेंट भी काफी बेहतर है। आप एक टॉवल को गर्म पानी में डालकर तेल लगे बालों में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे।

White Line

Credit- Google Images

केमिकल फ्री शैंपू

अब आप अपने बालों को केमिकल फ्री शैंपू से अच्छे से साफ कर ले। तेल को हटाने के लिए आप दो बार भी शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

हेयर मास्क 

हेयर मास्क लगाना भी शैंपू के बाद जरूरी है और आप नेचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें और इसे लगाने के बाद आप 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

White Line

Credit- Google Images

 कंडीशनर 

मास्क के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है इससे आप अपने बालों को सिल्की बना सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

सीरम

कंडीशनर लगाने के बाद आप अपने बालों पर सीरम का इस्तेमाल करें और इससे एक कंप्लीट केयर आपको मिलेगा।

White Line

Credit- Google Images

नेचुरली सूखने दें

आप अपने बालों को नेचुरली सूखने के लिए छोड़ दें, ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें।

White Line

Credit- Google Images