Whatsapp पर अपने जरुरी दस्तावेज  डाउनलोड करने का आसान तरीका 

अब आपको हर वक्त अपने महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब आप बस कुछ ही क्लिक में इन्हें कभी भी कहीं भी डाउनलोड कर सकेंगे।

सबसे पहले आपने फोन में +91 9013151515 नंबर सेव करें। नए MyGov चैटबॉट को एक्सेस करने के लिए आपको इस नंबर पर 'Hi' 'Namaste' या 'Digilocker' लिखकर भेजना होगा।

स्टेप 1:

उसके बाद आपको दो विकल्प  Cowin Services और Digilocker Services दिखाई देंगे। क्योंकि  हमें डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना है इसलिए यहां Digilocker Services पर टैप करें।

स्टेप 2:

इसके बाद आपसे पूछा जाएगा Do You Have a Digilocker Account? अगर आपके पास पहले से ही डिजिलॉकर अकाउंट है, तो Yes पर टैप करें।

स्टेप 3:

इसके बाद आपसे 12 अंकों का आधार नंबर मांगा जाएगा। आधार नंबर दर्ज करते ही, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे भी दर्ज करें।

स्टेप 4:

अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें 1. Driving license और 2. PAN Verification Record। अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते हैं, तो 1 टाइप करें।

स्टेप 5:

अगर आप इसके साथ PAN Verification Record भी डाउनलोड करना चाहते हैं, तो other documents पर क्लिक करके 2 टाइप करें।

स्टेप 6:

Oneplus Co-Founder: कार्ल पे को पसंद आया iPhone का यह फीचर, आपने किया इस्तेमाल?