अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज' 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
फिल्म की रिलीज डेट के ऐलान के साथ कलाकारों के लुक भी रिलीज किए गए हैं। जिसमे अक्षय कुमार का लुक काफी दमदार है।
फिल्म 'पृथ्वीराज' में सोनू सूद भी हैं जो रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ के भी हीरो बन गए हैं। इस फिल्म में सोनू चांद वरदाई का किरदार निभाएंगे।
फिल्म में अक्षय जहां पृथ्वीराज चौहान के किरदार में हैं वहीं मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं।
मानुषी चिल्लर साल 2017 में Miss World बन चुकी हैं और इस फिल्म से वे अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
पृथ्वीराज फिल्म मुख्य तौर पर पृथ्वीराज रासो नामक एक मध्यकालीन महाकाव्य पर आधारित है, जिसकी रचना महाकवि चंद बरदाई ने की थी।
अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'महान सम्राट की पुण्य स्मृति, रुपहले पर्दे पर 10 जून से!, द ग्रेस सम्राट पृथ्वीराज का ऐतिहासिक सफर 10 जून को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहा है. ये फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी।