Author- Afsana  19/04/2024

Credit- Freepik

पहाड़ों पर हिल ड्राइविंग का है प्रोग्राम, फॉलो करें ये टिप्स

Credit-Freepik

रोड सिग्नल्स पर रखें नजर

पहाड़ों पर हिल ड्राइविंग करते समय सबसे जरुरी रोड सिग्नल्स का ध्यान रखना चाहिए, इससे आप रोड पर हो रही सभी क्रियाओं की जानकारी से परिचित रहेंगे।

White Line

Credit-Freepik

गाड़ी का गियर रखें सही

 पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते समय ब्रेक और गियर का खूब ध्यान रखना चाहिए, ढलान वाली जगहों पर अचानक ब्रेक लगाने से बचना चाहिए, इससे आपके पीछे वाली गाड़ियों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

White Line

Credit-Freepik

ओवरटेकिंग न करें

पहाड़ी रास्ते पर आपको ड्राइविंग करते समय किसी अन्य गाड़ी से आगे जाने की रेस नहीं लगानी चाहिए ऐसी जगहों पर आराम से ड्राइविंग करें।

White Line

Credit-Freepik

बर्फीली सड़कों पर ड्राइविंग करने से बचें

पहाड़ों पर अक्सर बर्फबारी होती है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है लेकिन ऐसी जगहों पर ड्राइविंग करना बेहद मुश्किल होता है इन जगहों पर गाड़ी फिसलने का खतरा रहता है इसलिए ऐसी जगहों पर ड्राइविंग करने से बचें।

White Line

Credit-Freepik

धीमी रखें स्पीड

पहाड़ों पर गाड़ी चलाते समय अपनी गाड़ी की स्पीड को रोड के अनुसार धीमी कर लें ऐसा कर के आप सड़क हादसे को टाल सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

लेन न बदलें

 पहाड़ी इलाके में साधारण रोड़ों के मुकाबले चोड़ाई काफी कम होती है, जिससे आपको वहां के रोड़ों के लेन के अनुसार ही ड्राइविंग करनी चाहिए।

White Line

Credit-Freepik

ढलान का रखें ध्यान

 ऐसे इलाके में ढलान आने पर कभी भी न्यूट्रल गियर में गाड़ी नहीं चलानी है।

White Line

Credit-Freepik

टायर का रखें ध्यान

 बर्फीले और पहाड़ी रोड़ों पर ड्राइविंग करने से पहले आपको अपनी गाड़ी के टायर का ध्यान रखना चाहिए यदि वह घिसी हुई हो या टायर पुरानी हो तो आप पहले उसे बदलवा लें।

White Line