Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram
लॉकअप सीजन 1 में नजर आ चुकीं पूनम पांडेय भी Bigg Boss 16 में बिखेर सकती हैं अपनी हॉटनेस का जादू।
Pic Credit: Instagram
अपने बोल्ड और स्ट्रेट फॉरवर्ड नाम से जाने जाने वाली एक्ट्रेस देबिना बनर्जी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
Pic Credit: Instagram
सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से फेम पाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी KKK 11 में भी नजर आ चुकी हैं। ऐसे में खबर सामने आ रही हैं की बिग्ग बॉस 16 में भी आ सकती हैं नजर।
Pic Credit: Instagram
लॉकअप सीजन 1 में अपनी बदमाशियों से तहलका मचा चुकी आज़मा फलहा भी bigg boss 16 में आ सकती हैं नजर।
Pic Credit: Instagram
यह रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी शिवांगी जोशी फिलहाल तो Khatron Ke Khiladi 12 की शूटिंग कर रही हैं। ऐसे में उनकी बिग्ग बॉस 16 में नजर आने की खबर भी सामने आ रही हैं।
Pic Credit: Instagram
टीवी के फेमस एक्टर और एंकर अर्जुन बिजलानी का नाम भी बिग्ग बॉस 16 के लिए सामने आ रहा हैं। हालांकि अर्जुन ने अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की।
Pic Credit: Instagram
हर साल बिग्ग बॉस के कंटेस्टेंट्स पर टिप्पणी करने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता अबकी बार हो सकती हैं बिग्ग बॉस 16 की दीवारों के पीछे।
Pic Credit: Instagram
पहले 'Splitsvilla' और फिर 'Lockup Season 1' में धमाल मचा चुके शिवम शर्मा का नाम भी बिग्ग बॉस 16 के लिए काफी चर्चाओं में हैं।
Pic Credit: Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का नाम भी काफी अरसे से बिग्ग बॉस के लिए सामने आता रहा है। अबकी बार भी नाम आया आगे।
Pic Credit: Instagram
Lockup Season 1 के winner मुनावर फारूकीभी Bigg Boss 16 में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी कुछ पक्का कहा जा नहीं सकता।
Pic Credit: Instagram