चिकन से भी ज्यादा प्रोटीन का पॉवर हाउस है ये 5 वेज सुपर फूड्स

Author-  Anjali Wala 09/04/2025

Credit- Google Images

डाइट में शामिल करें प्रोटीन

हेल्दी और फिट रहने के लिए हमारे शरीर को रोजाना प्रोटीन की जरूरत होती है और यह हर डाइट में शामिल करें।

White Line

Credit- Google Images

प्रोटीन का बेस्ट सोर्स

बॉडी बिल्डिंग के लिए लोग नॉनवेज को ही प्रोटीन का बेस्ट सोर्स मानते हैं लेकिन ये  वेज फूड्स भी प्रोटीन से भरपूर है।

White Line

Credit- Google Images

प्रोटीन से भरपूर ये 5 फूड्स

प्रोटीन के मामले में, ये 5 शाकाहारी खाद्य पदार्थ चिकन और मटन को भी मात दे सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

टोफू प्रोटीन रिच फूड 

दिखने में पनीर जैसा टोफू खाने में स्वादिष्ट होता है और टोफू एक प्रोटीन रिच वेज फूड है। 50 ग्राम टोफू से 15 ग्राम तक प्रोटीन मिल जाता है।

White Line

Credit- Google Images

क्विनोआ सेहत के लिए रामबाण

प्रोटीन से भरपूर क्विनोआ सेहत के लिए रामबाण है। इसमें प्रोटीन के अलावा 9 तरह के अमीनो एसिड भी आसानी से मिल जाते हैं।

White Line

Credit- Google Images

दही के फायदे

दही हेल्दी प्रोटीन सोर्स है, जिसे आप डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। प्रोबायोटिक्स भी भरपूर मौजूद होते हैं।

White Line

Credit- Google Images

जरूर खाए दाल

दालों को प्रोटीन का खजाना कहा जाता है ऐसे में आपको दाल का सेवन जरूर करना चाहिए।

White Line

Credit- Google Images

सोयाबीन में प्रोटीन

वेजिटेरियन लोगों का चिकन कहा जाने वाला सोयाबीन प्रोटीन से भरपूर होता है। इसे आप डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

White Line

Credit- Google Images

सेहत के लिए फायदेमंद

इन सुपरफूड्स में प्रोटीन के साथ-साथ कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व भी होते हैं, जो हड्डियों और मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होते हैं। 

White Line

Credit- Google Images