Author- Afsana  4/02/2024

Credit- Google

डिलीवरी के बाद स्ट्रेच मार्क्स हटाने के ये हैं बेहतरीन नुस्खें

Credit-Google

माँ बनना

हर महिला माँ बनने के सूख को पाना चाहती हैं लेकिन इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई परिवर्तन होते हैं, इसी तरह डिलीवरी के बाद भी स्ट्रेच मार्क्स को झेलना पड़ता है।

White Line

Credit-Google

स्ट्रेच मार्क्स

बच्चे को जन्म देने के बाद महिलाओं के पैट पर कुछ निशान उभर आते हैं ये दिखने में बेहद भद्दे लगते हैं लेकिन इसका समय पर इलाज न किया गया तो इसका ठीक होना मुश्किल हो जाता है।

White Line

Credit-Google

एलोवेरा

इन जिसे स्ट्रेच मार्क्स को एलोवेरा जेल से हटाया जा सकता है, इसके लिए आप को एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल कर स्ट्रेच वाले हिस्से पर मसाज करना होगा।

White Line

Credit-Google

कोकोआ बटर

 प्रेगनेंसी के बाद निशान वाले हिस्से पर  कोकोआ बटर को रात के समय लगाने से उस हिस्से की जल्दी रिकवर होती है।

White Line

Credit-Google

नींबू और खीरे का रस

आप इन दाग को हटाने के लिए नींबू और खीरे का रस निकाल कर खूब मसाज करें जब रस को स्किन सोप ले तब छोड़ दें।

White Line

Credit-Google

कैस्टर ऑयल

 ये तेल शरीर के किसी भी हिस्से का रुखा पन हटाने में सहायता करता है जिसका प्रयोग बर्थ मार्क को भी हटाने के लिए किया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

अंडा

 इस निशान को हटाने के लिए आप अंडे का सफेद हिस्सा अच्छे से फेट कर उस हिस्से पर मसाज करें और 20 मिनिट के बाद धो लें इसके बाद आप जैतून या कैस्टर ऑयल लगा लें।

White Line

Credit-Google

शहद

शहद को निशान वाली जगह पर लगा कर उसे सूखने दें ड्राई होने के बाद उसे गुनगुने पानी से साफ कर लें, ऐसा करने से आप को जल्द फर्क दिखाई देगा।

White Line