Author- Afsana  25/02/2024

Credit- Google

45 की उम्र से पहले ही बाल सफेद होने के ये हैं बड़े कारण 

Credit-Google

बालों का सफेद होना

 आज के समय में बालों का सफेद होना आम सा हो गया है, लेकिन ये कोई साधारण बात नहीं है तो चलिए जानते हैं 45 की उम्र से पहले बालों के सफेद होने का क्या कारण है।

White Line

Credit-Google

सामन्य बात

40-45 के बाद बालों का सफेद होना बेहद सामन्य है लेकिन इस उम्र से पहले ही बालों का सफेद होने के ये कारण हो सकते हैं।

White Line

Credit-Google

पोषक तत्व की कमी

शरीर में बालों से ले कर स्किन तक के लिए सभी तरह के विटामिन की जरूरत होती है, यदि इन चीजों की कमी होती है तब भी बालों का रंग वक्त से पहले ही बदलने लगता है।

White Line

Credit-Google

इन चीजों का करें सेवन

शरीर में पोषक तत्व की वृद्धि के लिए आप को बीन्स, फल हरी पत्तेदार सब्जियों का अधिक सेवन करना चाहिए, जिससे आप के शरीर को विटामिन की प्राप्ति होगी।

White Line

Credit-Google

हार्मोन्स परिवर्तन

शरीर में हार्मोन्स के चेंज होने पर भी बालों का रंग सफेद हो जाता है जैसे कि गर्भावस्था में रजोनिवृत्ति के दौरान भी बालों का रंग सफेद हो जाता है।

White Line

Credit-Google

डिप्रेशन

 डिप्रेशन में रहने से शरीर में तनाव हार्मोन डिक्रीज होने लगते हैं जिनसे प्रभावित हो कर  बालों का रंग कम उम्र में ही सफेद हो जाता है।

White Line

Credit-Google

धूम्रपान 

धूम्रपान करना सेहत के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक माना जाता है, जिसका प्रभाव बालों पर भी पड़ता है बाल सफेद होने के साथ हलके भी हो जाते हैं ।

White Line

Credit-Google

आज ही करें ये काम

इन सभी बताए गए कारणों से बाल 45 की उम्र से पहले ही सफेद हो जाते हैं, इससे बचने के लिए आप को सभी हानिकारक चीजों से दूरी बनानी होगी ओर खुद को खुश रखने की आदत बनानी होगी इससे आप का स्वस्थ ठीक रहेगा और बाल भी नहीं टूटेंगे।

White Line