Author- Afsana  18/02/2024

Credit- Google

किचन की ये खाने की चीजें सालों-साल नहीं होती खराब

Credit-Google

किचन में रखी चीजें

किचन में बहुत सी ऐसी चीजे मौजूद होती हैं जो एक वक्त के बाद खराब हो जाती हैं यानिकि वह अधिक दिनों तक यूज नहीं की जा सकती, लेकिन वही कुछ ऐसी चीजे भी  हैं जो सालों तक खराब नहीं होती हैं।

White Line

Credit-Google

विनेगर

 विनेगर ऐसी चीज है जिसे सालों तक फ्रिज में रख कर यूज किया जा सकता है ये खराब नहीं होती है।

White Line

Credit-Google

कॉर्न फ्लोर

 कॉर्न फ्लोर भी आप के किचन का वो नायब पदार्थ है जिसे आप सालों तक रख कर उपयोग कर सकते हैं बस आप को इसे नमी, पानी और अधिक हवा से सुरक्षित रखना होगा।

White Line

Credit-Google

सफेद चावल

इस चावल का भी आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं लेकिन आप को इसे बीच-बीच में धुप लगाने की जरूरत पढ़ सकती है, जिससे इसमें कीड़े ना लगें।

White Line

Credit-Google

दाल

 दालों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है आप की ये चीज भी सालों तक चल सकती है बस आप को इसे नमी से बचा कर रखना होगा।

White Line

Credit-Google

सोया सॉस

 सोया सॉस की कोई एक्सपाइरी डेट नहीं होती है, इसे आप आराम से लग भग 4-5 साल तक आराम से प्रयोग कर सकते हैं।

White Line

Credit-Google

नमक 

नमक का प्रयोग हर घर में किया जाता है लेकिन आप को ये जान कर हैरानी होगी कि आप इसको भी सालों तक स्टॉक कर के रख सकते हैं, इसमें किसी तरह का कीड़ा भी नहीं लगेगा।

White Line

Credit-Google

चीनी 

चीनी की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है इसे आप कम से कम 2 वर्ष तक रख कर सेवन कर सकते हैं यदि आप ने इसे पानी से दूर रखा तो।

White Line

Credit-Google

शहद

शहर एक नैचुरली चीज है जिसे आप अपने किचन में बरसों तक रख कर सेवन कर सकते हैं ये खराब नहीं होता।

White Line