Author- Afsana  2/07/2024

Credit- Freepik

बारिश के मौसम में चिपचिपे बालों के लिए रामबाण हैं ये टिप्स 

Credit-Freepik

बारिश का मौसम

 बारिश के मौसम में अक्सर सभी चीजों में नमी के साथ चिपचिपाहट की समस्या भी बढ़ जाती है, इसी तरह इस मौसम में बालों की केयर करना भी बेहद जरूरी हो जाता है।

White Line

Credit-Freepik

इन तरीकों से करें इलाज

बारिश के मौसम का प्रभाव बालों पर भी पड़ता है, इस मौसम के चलते बालों में चिपचिपाहट होना भी आम बात है लेकिन इस समस्या से निजात भी पाया जा सकता है। जिसके कई तरीकें भी हैं।

White Line

Credit-Freepik

मसाज करें

इस मौसम में बालों की अच्छी तरह देखभाल करना बेहद जरूरी है, जिसके लिए आप बालों पर गुनगुने तेल से मसाज भी कर सकते हैं जिसके बाद हेयर वॉश करने से बालों की चिपचिपाहट भी खत्म हो सकती है।

White Line

Credit-Freepik

एलोवेरा जेल लगाएं

अगर आप भी बरसात में अपने बालों की अच्छी देखभाल करना चाहती हैं तो इसके लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें, इससे बाल अच्छी तरह क्लीन हो सकते हैं जिससे चिपचिपे पन को भी दूर किया जा सकता है।

White Line

Credit-Freepik

हेयर स्क्रब करें

तरह-तरह के प्रोडक्ट्स बालों पर अप्लाई करने से स्कैल्प डैमेज हो जाते हैं इस समस्या से राहत पाने के लिए आप बालों की अच्छी तरह सफाई करें जिससे चिपचिपे पन से भी राहत पाई जा सकती है।

White Line

Credit-Freepik

सेब के सिरके का करें उपयोग

बारिश के मौसम में बालों में नमी जम जाने के कारण भी बाल चिपचिपे हो जाते हैं, इसके लिए आप बालों की जड़ों में थोड़ा सेब का सिरका भी लगा सकते हैं।

White Line

Credit-Freepik

गुलाब जल लगाएं

बारिश की नमी के कारण अगर बाल बहुत ज्यादा चिपचिपे हो गए हैं तो आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे लगाने के लिए आप साफ कॉटन का इस्तेमाल करें और बालों की जड़ों में लगाएं।

White Line

Credit-Freepik

समय पर हेयर वॉश करें

ऐसे मौसम में बालों का ध्यान रखने के लिए, आप बालों को हर 2-3 दिन के अंदर जरूर धोएं जिससे बालों की नमी को आसानी से खत्म किया जा सके।

White Line