आदिती राव हैदरी की कजिन किरण राव तेलंगाना के शाही घराने से ताल्लुक़ रखती हैं।
अलीशा खान का जन्म मोहम्मद नवाब ग़ज़ियाउद्दीन खान के शाही परिवार में हुआ है, जिनके नाम पर दिल्ली से सटे गाजियाबाद का नाम रखा गया है।
सोनल चौहान के पास न केवल राजपूतों का सरनेम है बल्कि उनकी रॉयल्टी भी है। वो उत्तर प्रदेश के राजपूतों के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
एक्ट्रेस सोहा अली खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता मंसूर अली खान साल 1952 से 1971 तक पटौदी के नवाब रहे थे।
रिया सेन और राइमा सेन के पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा राजघराने से हैं और उनकी मां मुनमुन सेन बड़ौदा रियासत के राजा सयाजीराव गायकवाड़ की तीसरी बेटी हैं।
अदिति राव हैदरी दो शाही परिवारों की वंशज हैं। उनके नाना जे रामेश्वर राव वानापर्थी राज्य के नेता थे जबकि उनके दादा मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी थे।
एक्ट्रेस सारा अली खान भी शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं उनके दादा मंसूर अली खान पटौदी के नवाब थे।