9 साल घर से दूर रहा यह क्रिकेटर, घर से निकलते वक्त मां-बाप से क्रिकेट में नाम कमाने का किया था वादा
PICTURE CREDIT - GOOGLE
मध्य प्रदेश के क्रिकेटर कुमार कार्तिकेय 9 साल 2 महीने और 3 दिन से अपने माता-पिता से नहीं मिले हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कुमार कार्तिकेय ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया है, 'मुझे अपने माता-पिता से मिले 9 साल 2 महीने और 3 दिन बीत चुके हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कार्तिकेय ने इस दौरान यह भी बताया कि वह जब दिल्ली में थे तो रात में मजदूरी भी करते थे और 10 रुपये बचाने के लिए बस की जगह पैदल ही मीलों तक का सफर तय करते थे।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
मध्य प्रदेश को पहली बार रणजी ट्रॉफी जीताने में कुमार कार्तिकेय का अहम योगदान रहा है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
वह रणजी के इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों में 21 की बॉलिंग औसत से 32 विकेट चटकाए।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
रणजी के इस सीजन के बीच में उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से 4 मैच खेलने का मौका मिला था, जहां इस बाएं हाथ के स्पिनर के हिस्से 5 विकेट आए थे।