हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने अपने देसी डांस से सबको दीवाना बनाया हुआ है।
बता दें कि सपना चौधरी ने अपनी शादी की बात को सीक्रेट ही रखा था, लेकिन फैंस उनकी हर खबर की खोजबीन कर ही लेते हैं।
सपना के डांस के आलावा उनकी लव-स्टोरी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। यहां हम आपको उनकी लव-स्टोरी के बारे में जानते हैं।
जब सपना और वीर साहू पहली बार मिले थे तो सपना चौधरी को साहू खास पसंद नहीं आए, लेकिन बाद में धीरे-धीरे पसंद आने लगे।
साहू और सपना के रिश्ते में साहू ज्यादा रुचि ले रहे थे। सपना ने बताया कि पहली बार मिलने पर साहू मुझे खड़ूस लगे।
दूसरी बार सपना और साहू एक अवॉर्ड शो में मिले, जहां फिर से साहू ने सपना को इग्नोर किया। मगर जब सपना ने साहू से बात की तो वो शरमा गए और उनको बात करनी पड़ी।
इस तरह अवार्ड शो और इवेंट में मिलते-मिलते दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और उन्हें प्यार हो गया।
एक इंटरव्यू के दौरान वीर साहू ने कहा कि मैं सपना को इसलिए पसंद नहीं करता कि सपना स्टार है। मुझे वो अच्छी लगती है। मैं सपना से प्यार करता हूं।