IPhone से भी ज्यादा महंगा होने वाला है Realme का यह स्मार्टफोन, 12 जुलाई को होगा लॉन्च
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Realme GT 2 Explorer Master Edition फोन 12 जुलाई को चीन में लॉन्च होने के लिए बिलकुल तैयार है। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत और स्टोरेज की डिटेल सामने आ गई है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कंपनी ने खुलासा किया कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2.37mm नैरो चिन और HDR10+ सर्टिफिकेशन होगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Realme ने पहले खुलासा किया था कि फोन होल-पंच कट आउट के साथ आएगा जिसमें फ्रंट में सेल्फी कैमरा होगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Realme के इस स्मार्टफोन को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट के साथ लिस्टेड देखा जा सकता है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Realme ने खुलासा किया कि अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले में 2.37mm नैरो चिन और 1.07 बिलियन कलर्स के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
Realme GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन में कथित तौर पर UHD (2412x1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
लिस्टिंग के मुताबिक इसकी कीमत CMY 9,999 यानी लगभग 1,18,200 रुपये होने वाली है।