गॉर्जियस उर्वशी ने इस बार कान्स रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया है।
इस बार कान्स उर्वशी फिल्म फेस्टिवल में अपनी तमिल डेब्यू फिल्म 'द लीजेंड' का पोस्टर लॉन्च करने पहुंची हैं।
उर्वशी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर टोनी वार्ड कॉटर द्वारा असेम्बल किए स्टनिंग वन शोल्डर व्हाइट गाउन में रेड कार्पेट पर कदम रखा।
अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए उर्वशी ने रेड लिपस्टिक के साथ बोल्ड मेकअप किया था और बालों का जूड़ा बांधा था।
उर्वशी ने एक्सेसरीज में आकर्षक एयरिंग, स्टनिंग ब्रेसलेट और डायमंड रिंग पहनी थी।
कान्स रेड कार्पेट से उर्वशी के कई वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं।
उर्वशी रौतेला के कान्स रेड कार्पेट लुक ने फैंस को मदहोश कर दिया है।
फैंस उर्वशी की तस्वीरों पर जमकर कमैंट्स कर रहे है। कुछ यूजर्स फायर इमोजी भेज रहे है तो कोई हार्ट इमोजी।