Author- Afsana  13/02/2024

Credit- Google

चेहरे पर शीशे सी चमक पाने के लिए इन छोटे से बीजों का करें उपयोग

Credit-Google

ग्लोइंग स्किन

 ग्लोइंग स्किन की इच्छा सभी महिलाएं रखती हैं, जिसके लिए वे अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए लाखों रूपये उड़ा देती हैं, लेकिन आप इस ग्लो को घर मे ही पा सकती हैं।

White Line

Credit-Google

सूरज मुखी के बीज

अकसर आप ने सूरज मुखी के बीजों को बाजार में बिकते हुए देखा होगा, जिसके कई बड़े लाभ होते हैं।

White Line

Credit-Google

चेहरे पर चमक

इन सीड्स में लिनोलिक एसिड भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जिसका स्क्रब फेस पर लगाने से चेहरा शीशे की तहा चमकने लगता है।

White Line

Credit-Google

टैनिंग से छुटकारा

 निरंतर रूप से सूरजमुखी सीड्स का स्क्रब लगाने से धुप से होने वाली टैनिंग से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

चेहरे पर नमी

सनफ्लॉवर सीड्स से बने स्क्रब को चेहरे पर अप्प्लाई करने से फेस की खोई हुई नमी को वापस लाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

इन्फेक्शन से बचाव

 इस स्क्रब को नैचुरली यूज किया जाता है, जिसके त्वचा को इन्फेक्शन से सुरक्षित रखने में भी मदद करती हैं।

White Line

Credit-Google

दाग - धब्बों से राहत

इस नेचुरल सीड्स से बने स्क्रब को लगाने से चेहरे पर ग्लो के अलावा दाग-धब्बों को भी आसानी रे हटाया जा सकता है।

White Line

Credit-Google

स्क्रब बनाने का तरीका

नेचुरल स्क्रब को आप घर पर आसानी से बना सकती हैं, इसके लिए आप एक मुठी सीड्स को लें और उसे पीस लें फिर उसमें ठंडा दूध मिला कर चेहरे पर अच्छे से लगा सकते हैं।

White Line