Varun Dhawan साउथ एक्ट्रेस Rashmika Mandanna का अतरंगी डांस

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना’ के साथ अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में रश्मिका मंदाना और वरुण धवन समंदर किनारे रेत पर खड़े नजर आ रहे हैं।

वीडियो के  बैकग्राउंड में थालापति विजय की अपकमिंग फिल्म 'बीस्ट' का अरेबिक सॉन्ग ‘Arabic Kuthu HABIBO’ सुनाई दे रहा है।

वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया है, 'Yo Habibo..Something about dancing on sand'

इस रील में फैन्स दोनों के मूव्स को लोग पसंद कर रहे हैं बल्कि उनके एक्सप्रेशन और रॉकिंग लुक भी काफी अटेंशन ले रहा है।

वीडियो में रश्मिका कलरफुल शॉर्ट स्कर्ट के साथ रेड टॉप के साथ ब्लू डेनिम पेयर किया है।

वरुण धवन आंखों पर ब्लैक सनग्लासेज लगाए ब्लैक शर्ट और ब्राउन पैंट में हैंडसम लग रहे है।

इस वीडियो पोस्ट पर एक घंटे में 13 लाख से ज्दाया लोगों ने रिएक्ट किया है