Pic Credit; Google Images

Vastu Tips: Bedroom में भूलकर भी न बिछाए काली चादर, शादीशुदा जीवन में हो सकता है नुक्सान 

Pic Credit; Google Images

विवाहित लोगों के लिए उनका बेडरूम सबसे खास होता है। क्योंकि वो ज्यादातर प्यार भरे पल यही बिताते है। पर कई बार जाने-अनजाने में रूम में कुछ ऐसे सामान रख देते है जिससे दोनों के बिच अनबन होती रहती है।

कांटेदार पौधे को करें दूर

Pic Credit; Google Images

बेडरूम में कभी भी कोई कांटेदार पौधा न रखें। इससे कमरे में नेगेटिव एनर्जी आती है। ऐसे पौधों को बेडरूम में रखना दांपत्य जीवन के लिए अशुभ  और पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ते हैं। 

कांटेदार पौधे को करें दूर

Pic Credit; Google Images

अपने बेडरूम में कभी भी ताजमहल की तस्वीर ना रखें। ताजमहल की तस्वीर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। क्यूंकि ताजमहल के अंदर कई लोगों की लाशें दफन हैं।

ताजमहल की तस्वीर हटा दें 

Pic Credit; Google Images

बेडरूम में कभी भूलकर भी झाड़ू या कूड़ेदान न रखें। इससे कमरे में नकारात्मक उर्जा, मानसिक तनाव बढ़ता है और रिश्तों में भी दूरियां आती है। 

कूड़ेदान को रक्खे बहार 

Pic Credit; Google Images

वास्तु शास्त्रों के अनुसार बेडरूम को शुक्र का स्थान माना जाता है। वहां पर देवी-देवता या धार्मिक गुरु की तस्वीर, हनुमान चालीसा या किसी भी धर्म के ग्रंथ नहीं रखने चाहिए।

धार्मिक किताबों को हटा दें  

Pic Credit; Google Images

बेडरूम में काले रंग की चादर नहीं बिछानी चाहिए।काला रंग अशुभ माना जाता है। इससे शुक्र और शनि का मेल होता है, जिससे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ता है। किसी हलके रंग की चादर बिछाना अच्छा होता है। 

काली चादर का न करे उपयोग 

Pic Credit; Google Images

Health Benefits Hing: इन समस्याओं में फायदा करेगा हींग, जानिए उपाय