वैलेंटाइन डे पर होटल जाने का कर रहे हैं प्लान, तो ध्यान रखें ये बात 

Author : Anshika Shukla Date : 07-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

फरवरी का महीना

फरवरी के महीने को प्यार का महीना भी कहा जाता है , 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन्स वीक मनाया जाता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

वैलेंटाइन्स डे 2024

14 फरवरी को प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन्स डे मनाया जाएगा , इस दिन का सभी जोड़ियों को बहुत बेसब्री से इंतज़ार होता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

होटल में बिताते हैं वक़्त

वैलेंटाइन डे पास है।  ऐसे में कपल्स साथ में समय बिताना चाहते हैं।  आपने बहुत बार सुना होगा कि पुलिस ने होटल में रह रहे कपलों को गिरफ्तार किया या उन्हें कानूनी मामले दर्ज किया है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप भी वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर के साथ होटल में स्टे करने का प्लान कर रहे हैं।, तो इन बातों का ख़ास ध्यान रखें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

कमरा लेने का अधिकार

आपको बता दें कि अविवाहित कपल को होटल में कमरे लेने का अधिकार रखते हैं और इसे अपराध नहीं माना जाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

उठाए कदम

हमारे देश में ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके अनुसार अविवाहित कपलों को होटल कमरे में साथ रहने पर रोका जाए। यदि कोई इस मुद्दे पर आप पर अत्याचार करता है, तो आप उसके खिलाफ कानूनी कदम उठा सकते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

आयु का रखें ध्यान

देश में कुछ होटल ऐसे हो सकते हैं जो अविवाहित कपलों को साथ रहने की अनुमति नहीं देते हैं। यदि आप 18 वर्ष से अधिक के हैं तो आप होटल में साथ रह सकते हैं।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ये है ज़रूरी

होटल में रुकने से पहले आपके पास एक पहचान पत्र होना चाहिए। होटल कमरे में लड़के और लड़की का पहचान प्रमाण लिया जाता है।

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

अनगिनत फायदों से भरपूर होते हैं काले चावल 

सफ़ेद लाइन