चार साल के डोपिंग बैन के चलते रहीं थी खेले से बहार, अब बनाया नेशनल रिकॉर्ड 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

साल 2021 में डोपिंग बैन के बाद मनप्रीत कौर ने की थी वापसी, अब उन्होंने गोला फेंक में नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

मनप्रीत कौर ने चेन्नई में चल रहे नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

मनप्रीत ने चौथे प्रयास में 18.06 मीटर गोला फेंका

PICTURE CREDIT - GOOGLE

इससे पहले मनप्रीत कौर ने 2015 में 17.96 गोला फेंक कर नेशनल रिकॉर्ड सेट किया था। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

चार साल का डोपिंग बैन झेलने के बाद मनप्रीत कौर ने अब दमदार वापसी की है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

मनप्रीत कौर ने साल 2017 में 18.86 मीटर की रिकॉर्ड दूरी पर गोला फेंका था लेकिन बाद में वह डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाई गयीं थी, जिसके बाद रिकॉर्ड बुक से उनके इस स्कोर बुक से हटा दिया गया था। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE