वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है
पार्टनर को टेडी बियर इसलिए देते हैं ताकि जब हम उनके साथ न रहें तो वो टेडी उन्हें हमारी कमी महसूस न होने दें
टेडी डे को इसलिए भी सेलिब्रेट किया जाता है ताकि कपल्स अपना बचपना उस टेडी बियर के सहारे अपने पार्टनर को दिखा सकें
वेलेंटाइन वीक के सबसे खूबसूरत दिनों में से एक है टेडी डे. इस दिन पार्टनर को गिफ्ट में टेडी बियर दिया जाता है. रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे मनाने के बाद बारी टेडी डे की आती है
लड़कियों को गुलाबी और लाल रंग के टेडी काफी पसंद आते है। गुलाबी और लाल रंग प्यार से भरा हुआ माना जाता है, ये रंग आपके जीवन में रोमांस और प्यार को भरता है।
टैडी बियर लड़कियों का सबसे अच्छा दोस्त भी माना जाता है, इसलिए टैडी-डे पर गर्लफ्रेंड को टैडी बियर गिफ्ट करना एक अच्छा आइडिया है
लव बर्ड्स में नोंक-झोंक के समय ब्राउन टैडी की एंट्री होती है। ब्राउन टैडी के मिलने पर समझ जाइए आपकी कोई बात पार्टनर को चुभी है और उसका दिल टूटा है।
आप जब अपने साथी को टेडी गिफ्ट करते हैं तो उन्हें उनके बचपन की सारी यादें ताज़ा हो जाती। यानी कि आपका टेडी बियर चुपके से आपके दिल की बात को उन तक पंहुचा देता है।
आज के खास दिन पर अपने साथी को टेडी की जोड़ी देकर उन्हें यह बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितना खास है