इन आसान चीज़ों से चमकाएं शीशे की तरह अपना फर्श 

Author : Anshika Shukla Date : 02-02-2024

Credits : Google Images

Credit-Google Images 

बाथरूम क्लीनर

बाथरूम में मौजूद काले दाग को हटाने के अलावा यह घर के फर्श पर लगे दाग-धब्बों को भी आप बाथरूम क्लीन्ज़र से हटा सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

स्काउरिंग पाउडर

फर्श दाग हटाने के लिए 50/50 स्काउरिंग पाउडर मिक्स्चर और गुनगुने पानी का एक पेस्ट तैयार करके पोछा लगाएं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

पानी और अमोनिया का सॉल्यूशन

टाइल के फर्श से फफूंदी हटाने के लिए पानी और अमोनिया के एक सोल्युशन से पोछा लगाएं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

टूथपेस्ट और डिश वॉश

फर्श से पीले दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट और डिश वॉश को साथ में मिलाकर लगाएं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

गुनगुना  पानी और विनेगर

फर्श पर पड़ चुके जिद्दी दाग को हटाने के लिए गुनगुने पानी और विनेगर को मिलाकर पोछा करना चाहिए।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

बेकिंग सोडा

फर्श से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत काम आता है।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

ब्लीच से साफ करें

फर्श पर लगे ज़िद्दी दागों को आप ब्लीच से भी साफ़ कर सकते हैं।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

डिटर्जेंट पाउडर में सिरका

टाइल्स पर दाग और धब्बे हटाने के लिए आप एक कटोरी में दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और उसमें 4 चम्मच सिरका मिलाकर सफाई करें।  

सफ़ेद लाइन

Credit-Google Images 

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये फूड्स

सफ़ेद लाइन