Weight loss: वजन कम करने की जर्नी में अपनाएं इन आदतों को
PIC CREDIT: GOOGLE
सुबह खाली पेट गर्म पानी का सेवन आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाएगा और साथ ही एसिडिटी को भी दूर रखेगा।
गर्म पानी
PIC CREDIT: GOOGLE
अपने डेली लाइफ में आप 20-30 मिनट की एक्सरसाइज को भी जोड़ ले।
एक्सरसाइज
PIC CREDIT: GOOGLE
सुबह का पौष्टिक नाश्ता आपकी कैलोरीज़ को बर्न और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है और उसके साथ ही यह आपको पूरे दिन ऊर्जावान रहने में मदद करता है।
हेल्दी ब्रेकफास्ट
PIC CREDIT: GOOGLE
अपने खाने की प्लेट में हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ा दे। हरी सब्जी में बहुत सारे मिनरल्स, विटामिन्स और फाइबर्स होते है वो भी लो कैलोरी में।
हरी सब्जियां
PIC CREDIT: GOOGLE
आप हमेशा तनाव मुक्त रहे। तनाव हमारे शरीर में बहुत सारे रोग को उत्पन करता है उसके साथ ही पेट में चर्बी भी बढ़ाता है।
तनाव मुक्त रहे
PIC CREDIT: GOOGLE
रोजमर्रे की जिंदगी में समय कम होने के कारण हम बाहर खेलना ही भूल गए है, लेकिन अपने शरीर और स्वास्थ को स्वस्थ रखने के लिए आउटडोर गेम्स को भी अपने रूटीन में शामिल करे।
आउटडोर गेम्स
PIC CREDIT: GOOGLE
हम अक्सर रात में अपनी भूख से ज्यादा भोजन ग्रहण कर लेते है जो की हानिकारक है।रात में खाने के बाद हमारा शरीर रेस्ट मोड पर होता है और शरीर को खाना डाइजेस्ट करने में समस्या होती है जिससे एसिडिटी जैसी समस्या उत्पन होती है।
रात का भोजन
PIC CREDIT: GOOGLE
अपने नींद के साथ कॉम्प्रोमाइज बिलकुल ना करे। एक अच्छी और पूरी नींद भी हमारे शरीर को तंदरुस्त और ऊर्जावान रखने में मदद करती है।