Author- Afsana  19/02/2024

Credit- Google

जलने पर टूथपेस्ट लगाने से क्या मिलती है राहत?

Credit-Google

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

कोलगेट का यूज दाँतों को साफ़ करने के लिए सभी करते हैं, लेकिन दांतों के अलावा इसका इस्तेमाल अन्नय कामों में भी किया जाता है जैसे कि जल जाने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है।

White Line

Credit-Google

जला हुआ हिस्सा

घर में यदि किसी का भी हाथ या कोई सा भी हिस्सा जल जाता है तो सबसे पहले टूथपेस्ट लगाने का सुझाव दिया जाता है, लेकिन ये कितना कारगर है चलिए जानते हैं।

White Line

Credit-Google

जलन में राहत

 शरीर के जले हुए हिस्से पर टूथपेस्ट लगाते ही ठंडक मिलती है, जिससे जलन में राहत मिलती है।

White Line

Credit-Google

हो सकता है नुकसान

एक रिसर्च के मुताबिक इस बात को सिद्ध किया गया है कि जलने के बाद टूथपेस्ट लगाने से कुछ देर राहत मिलती है लेकिन ये खतरनाक साबित हो सकता है ये स्किन को बर्न करने का काम करता है।

White Line

Credit-Google

केमिकल का होता है प्रयोग

 रिपोट से ये सिद्ध होता है स्किन के किसी भी हिस्से पर कोलगेट लगाना नुकसानदायक दायक होता है, क्योंकि इसे कई तरह के केमिकल से तैयार किया जाता है जो स्किन के लिए खतरनाक है।

White Line

Credit-Google

इंफेक्शन का खतरा

स्किन पर टूथपेस्ट लगाने से उस हिस्से पर इंफेक्शन का भी खतरा बढ़ जाता है।

White Line

Credit-Google

नकारात्मक प्रभाव

टूथपेस्ट लगाते ही उस हिस्से को ठंडक मिलती है और वहां की स्किन सुन्न हो जाती है, इसी समय केमिकल स्किन के साथ प्रतिक्रिया करती है।

White Line

Credit-Google

जलने पर क्या करें?

 अगर आप के शरीर का कोई भी हिस्सा जल जाता है तो उस पर आप टूथपेस्ट के बदले ठंडा पानी डालें इससे आप को राहत भी मिलेगी और कोई नुकसान भी नहीं होगा।

White Line