कौन था वह हिन्दू राजा जिसने खुद कबूल किया इस्लाम

Author-  Anjali Wala 23/02/2024

Credit- Google Images

इस्लाम की कहानी 

भारत में इस्लाम की कहानी इस मुल्क में बनी एक मस्जिद से शुरू होती है । 

White Line

Credit- Google Images

चेरामन जुमा मस्जिद 

629 ईसवी में दक्षिणी राज्य केरल में एक मस्जिद का निर्माण करवाया गया, इसका नाम चेरामन जुमा मस्जिद है। 

White Line

Credit- Google Images

मस्जिद का निर्माण 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मस्जिद का निर्माण चेरामन पेरुमल वंश के राजाओं ने करवाया 

White Line

Credit- Google Images

वंश के राजा

इस वंश के राजा चेरामन पेरुमल था, ऐसे दावे किए जाते हैं कि वह व्यापार के सिलसिले में अरब के देशों की यात्रा पर गए थे ।

White Line

Credit- Google Images

मस्जिद निर्माण

इस दौरान वह अरब में मोहम्मद साहेब के विचारों से प्रभावित हुए और फिर वहीं से उन्होंने मलिक इब्न दीनार को मस्जिद निर्माण के लिए केरल भेजा ।

White Line

Credit- Google Images

चेरामन के साथ चमत्कार 

रिपोर्ट के मुताबिक चेरामन के साथ चमत्कार हुआ, दावे किए गए कि उन्होंने चांद को टूटते हुए देखा  ।

White Line

Credit- Google Images

राजपाट बेटे को सौंप दिया 

वह अपना राजपाट बेटे को सौंपकर मोहम्मद साहेब से मिलने निकल पड़े. अरब पहुंचकर चेरामन ने अपने आप को मोहम्मद साहेब को सौंप दिया।  

White Line

Credit- Google Images

 वंश परंपरा 

इसके बाद चेरामन पेरुमल वंश के राजाओं ने इसे अपनी परंपरा बना ली, वह एक समय बाद राजपाट त्यागकर इस्लाम के शरण में जाते रहे ।  

White Line

Credit- Google Images

मस्जिद तबाह 

रिपोर्ट के मुताबिक पुर्तगालियों ने 1504 ईसवी में इस मस्जिद को तबाह कर दिया।  

White Line

Credit- Google Images