Author- Afsana  15/02/2024

Credit- Google

क्यों अंकिता लोखने और विक्की ने साथ में नहीं मनाया वैलेंटाइन डे, एक्ट्रेस ने किया खुलासा 

Credit-Google

Bigg Boss 17 फेम एक्ट्रेसस

अंकिता लोखंडे रियलिटी शो Bigg Boss 17 के खत्म होने पर भी खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं, एक्ट्रेस की निजी जिंदगी में हुए विवाद को लेकर फैंस अक्सर चिंतित नजर आते हैं।

White Line

Credit-Google

कपल का प्यार

 एक्ट्रेस अक्सर अपने पति विक्की के साथ सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर कर अपने पति पर प्यार का पर इजहार करती रहती हैं, जिसे लोग बेहद पसंद भी करते हैं।

White Line

Credit-Google

अंकिता ने कही बड़ी बात

 वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट की गई थी जहाँ उन्होंने पैपराजी के सामने कहा कि मुझे अपने पति के साथ वैलेंटाइन डे नहीं मनाना वहीँ उन्होंने कहा मेरा वैलेंटाइन मेरे घर की महिलाएं हैं।

White Line

Credit-Google

फैमिली के साथ मनाया वैलेंटाइन

एक्ट्रेस इस बार वैलेंटाइन पर पति के साथ नहीं बल्कि अपनी माँ, मसी और दादी जी के साथ मनाया और कहा ये सब मेरे वैलेंटाइन हैं।

White Line

Credit-Google

अंकिता का लुक 

 एक्ट्रेस ने इस दौरान पिंक कलर की ऑफ शोल्डर आउटफिट कैरी किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

White Line

Credit-Google

 दिए पोज

एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली से पैपराजी को मिलवाया और वहीं शानदार पोज भी देती नजर आईं।

White Line

Credit-Google

विक्की को लेकर किया सवाल

अंकिता जब इस खास मोके पर स्पॉट की गई तब उनसे उनके पति विक्की को ले कर सवाल किये गए लेकिन अंकिता ने बात को टालते हुए कहा में फैमिली के साथ आई हूँ।

White Line

Credit-Google

लोगों ने किया कमेंट

इस वीडियो को देख फैंस अपनी अलग- अलग राय रख रहे हैं कोई शो में हुए झगड़े को लेकर शक जता रहा है तो कोई उनकी सास से हुए मनमुटाव को लेकर शक जाता रहे हैं।

White Line