जानिए क्यों मानते है प्रॉमिस डे

वैलेंटाइन डे वीक का 11 फ़रवरी एक ऐसा दिन होता है जिसे विश्व भर के प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से साथ वादे करते हैं।  

 इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को प्यारा सा गिफ्ट देकर इजहार-ए-मोहब्बत की बातें भी करते हैं और साथ निभाने का वादा भी करते हैं।

प्रॉमिस डे किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए इसलिए खास होता है कि वो एक दूसरे से वादा करते हैं कि हालत कोई भी हो हम दोनों एक दूसरे के साथ अनकंडीशनली प्यार करेंगे और साथ रहेंगे।

प्रॉमिस डे के दिन एक-दूसरे से किए गए वादे भविष्य में रिश्ते के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।

इन वादों को करके प्रेमी जोड़े अपने रिश्तों, पार्टनर के साथ वफादार बने रहने और उम्र भर साथ निभाने की कसम लेते हैं।

प्रॉमिस डे जिंदगी का वो मिठास दिन होता है जो जिंदगी भर के लिए मिठास खोल देता है।

इस दिन किया गया हर प्रॉमिस रिश्‍ते की नींव को मजबूती देने का काम करता है।

Tips and tricks for capturing this iconic city in a day.