क्या कोहली-रोहित-राहुल को नहीं मिलेगी T20 टीम में जगह, सेलेक्टर के हाथों में फैसला 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का रिस्क उठा सकती है? 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

 पूर्व नेशनल सेलेक्टर सबा करीम के एक बयान ने इस बहस को हवा दे दी है। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

सबा करीम का कहना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जब वापसी करेंगे, तो वह सीधा प्लेइंग-11 में आ जाएंगे। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

लेकिन इतना अनुभव होने के बाद भी अब तीनों को अपने गेम के अप्रोच को बदलना चाहिए। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने कहा कि अगर उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठते हैं, तो उन्हें इसका जवाब देना होगा। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

अगर ऐसा नहीं होता, तो टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स को सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर सख्त होकर बात करनी होगी। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE

हम उम्मीद करते हैं कि सीनियर खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट के हिसाब से खुद में बदलाव करेंगे। 

PICTURE CREDIT - GOOGLE