बंद हो चुके बैंक अकाउंट से भी निकाल सकते हैं पैसे, जानिए इसका आसान तरीका

PICTURE CREDIT - GOOGLE

अगर किसी खाताधारक का अकाउंट बंद हो गया है और उसने अपने खाते में नॉमिनी ने दाल रखा है तो आप ऐसी स्थिति में उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र दिखाकर पैसे को क्लेम कर सकते हैं।

PICTURE CREDIT - GOOGLE

अगर कोई खाताधारक अपने खाते में 10 साल तक किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन नहीं करता है तो ऐसे में उसके खाते में जमा पैसों को अनक्लेम्ड राशि मान लिया जाता है।

PICTURE CREDIT - GOOGLE

अगर कोई व्यक्ति खाते में दो साल तक किसी भी प्रकार कि कोई लेनदेन नहीं करता तो, ऐसी स्तिथि उसका अकाउंट निष्क्रिय केटेगरी में दाल दिया जाता है। यह खाता करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट, रेकरिंग अकाउंट या एफडी किसी भी प्रकार का हो सकता है।

PICTURE CREDIT - GOOGLE

अगर किसी खाताधारक ने अपने अकाउंट में नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं करवाया है तो ऐसी स्थिति में सक्सेशन सर्टिफिकेट दिखा कर क्लेम किया जा सकता है।

PICTURE CREDIT - GOOGLE

इस प्रोसेस में बैंक सबसे पहले क्लेम करने वाले का बैकग्राउंड चेक करता है। इसके बाद खाताधारक की वसीयत की जांच की जाती है।

PICTURE CREDIT - GOOGLE

इस प्रोसेस के बाद ही बैंक अनक्लेम्ड राशि दावा करने वाले को देता है।

PICTURE CREDIT - GOOGLE