मुसीबत को दावत देते हैं ये 6 तरह के पौधे, रखें दूर


घरों में प्लांट्स का होना

कई ऐसे प्लांट्स होते हैं जिनको घर में लगाने से घर की खूबसूरती के साथ खुशहाली भी आती है, लेकिन कुछ ऐसे भी प्लांट्स हैं जिन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए वो आपके घर में कई मुसीबतों का कारण भी बन सकते हैं।

Image Courtesy - Freepik

नींबू का पौधा

कई मान्यताओं के अनुसार घर में नींबू का पौधा नहीं लगाना चाहिए, इससे घर में खुशहाली नहीं आती है।

Image Courtesy - Freepik

कैक्टस का प्लांट

कैक्टस ज्यादातर सभी के घरों में पाया जाता है, लेकिन इस प्लांट को घर में या गार्डन में नहीं लगाना चाहिए। ये भी संकटों को आमंत्रित करते हैं।

Image Courtesy - Freepik

कांटेदार पेड़-पौधे

कैक्टस के प्लांट के अलावा जो कोई भी पौधा कांटेदार होता है उसे घर में नहीं लगाना चाहिए, ऐसे प्लांट्स नकारात्मकता को भी आकर्षित करते हैं।

Image Courtesy - Freepik

दूध निकलने वाले पौधे

जिस पौधे को तोड़ने पर उसमें से दूध निकलता हो तो ऐसे पौधें भी घरों में लगाने के लिए उचित नहीं माने जाते हैं।

Image Courtesy - Freepik

काला गुलाब

गुलाब का पौधा गार्डन की शोभा बढ़ा देता है लेकिन वहीं काले गुलाब का पौधा घर के लिए अच्छा नहीं माना जाता है, इससे घर में मुसीबतें आ सकती है।

Image Courtesy - Freepik

जानवरों को आकर्षित करने वाले पेड़

घरों में उन सभी प्लांट्स को लगाने से मना किया जाता है जिन से सांप, मधुमक्खी, उल्लू आदि खतरनाक जानवर आकर्षित होते हैं।

Image Courtesy - Freepik

इन बातों का भी रखें ध्यान

घर में प्लांट्स लगाने के लिए पौधों को अच्छे से परख लें, और जब भी पौधें खरीदने जाएँ तो पूरी जानकारी होनी बेहद जरुरी है।

Image Courtesy - Freepik

स्ट्रेपलेस टॉप में प्रियंका चाहर चौधरी ने फ्लॉन्ट किया स्लिम फिगर