अगर आपको भी है लग्जरी कारों का शौक, तो जानिए यह डिटेल्स
PICTURE CREDIT - GOOGLE
अपनी सुपर कारों के लिए प्रसिद्ध इटली की दिग्गज सुपरकार निर्माता कंपनी Ferrari ने 2026 तक लगभग 15 नई गाड़ियां लॉन्च करने की घोषणा की है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कंपनी सबसे पहले प्योर इलेक्ट्रिक कार को पेश कर सकती है, वहीं इन सबके अलावा Icona सीरीज की कारें और एक नई रेंज-टॉपिंग सुपरकार की भी लॉन्चिंग कर सकती है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
फिलहाल कंपनी फेरारी आईसी मॉडल पेश करना जारी रखेगी, वहीं कंपनी इस समय अपनी कारों के इलेक्ट्रिफिकेशन पर ध्यान दे रही है।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
वर्तमान में Ferrari ब्रांड के पास सीरीज प्रोडक्शन में आपको 4 मॉडल लाइंस देखने को मिलते हैं जिनमें- फेरारी एसएफ 90, फेरारी रोमा, फेरारी 812 सुपरफास्ट और फेरारी 296 GTB हैं।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
कम्पनी ने एक बात को साफ कर दिया है कि Purosangue SUV, जो काफ़ी सालों से वेटिंग में थी, वह अब इसी साल सितंबर माह में लॉन्च होगी।
PICTURE CREDIT - GOOGLE
ऐसी सम्भावना है कि Ferrari कंपनी अपने Icona सीरीज मॉडल और प्योर-कम्बशन इंजन मॉडल को आगे जारी रखेगी।