Pic Credit: Google Images

ये 5 बातें भूलकर भी अपनी नाराज गर्लफ्रेंड से मत बोलिए

Pic Credit: Google Images

कई बार कपल्स के रिलेशन में कुछ बातों को लेकर मनमुटाव या बहस हो जाती है। जिसके बाद हर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने की कोशिश करता है। कई बार वो गुस्से में कुछ ऐसी बातें भी बोल देते है, जिस कारण रिलेशन टूटने की कगार पर भी आ जाता है।

Pic Credit: Google Images

हर बार का यही नाटक है

अगर आप नाराज गर्लफ्रेंड से गुस्से में आकर बोल देते हैं ' तुम्हारे हर बार के यही नाटक हैं' तो वह नाराज हो सकती है। इसलिए कभी भी ऐसी लाइनों का प्रयोग ना करें। उन्हें प्यार से मनाएं।

Pic Credit: Google Images

तुम प्यार के लायक नहीं हो

'तुम प्यार के लायक ही नहीं हो' कई बार लड़के नाराज गर्लफ्रेंड से इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर जाते हैं। अगर नाराज गर्लफ्रेंड से आप ऐसा कुछ बोल देते हैं तो उसे काफी हर्ट होगा और नाराज हो जाती है।

Pic Credit: Google Images

रहो नाराज, जब मन हो बात कर लेना

अगर आप नाराज गर्लफ्रेंड से गुस्से में आकर बोल देते हैं कि 'रहो नाराज, जब मन हो बात कर लेना' तो ये गलत होगा। इस बात से आपकी गर्लफ्रेंड को लगेगा कि आप उसे समझना ही नहीं चाहते।

Pic Credit: Google Images

मैंने तुमसे प्यार करके ही गलती की

मैंने तुमसे प्यार करके ही गलती की' इस तरह की बातें गर्लफ्रेंड को कभी न बोलें। नॉर्मल में भी कभी इस तरह की बात बोलने से बचें। यह बात गर्लफ्रेंड को सबसे अधिक हर्ट करेगी।

Pic Credit: Google Images

तुमसे अच्छी मेरी एक्स थी

अगर गर्लफ्रेंड के नाराज होने पर आप ताना मारकर कहते हैं कि 'तुमसे अच्छी मेरी एक्स थी' तो ऐसा बोलने से बचें। अगर आपने कभी कहा भी हो तो तो अब इसे कभी ना बोलें।

Most Beautiful Tourist Destination: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत जगहें