Pic Credit: Google Images

Sawan 2022: सावन में इन फूलों से शिवजी की उपासना करें, पूरी होगी दिल की मनोकामना

Pic Credit: Google Images

हिंदू शास्त्र के अनुसार श्रावण का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना गया है । इस साल यह महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है ।

Pic Credit: Google Images

सावन के इस महीने के दौरान कई लोग भगवान शिव को खुश करने के लिए सोमवार को व्रत रखते है और शिवजी को जल भी अर्पित करते हैं।

Pic Credit: Google Images

इसी के साथ शिवजी को कई तरह के फुल भी चढ़ाए जाते है।पर क्या आप शिवजी के पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलो का महत्व जानते है? चलिए हम आपको बताते हैं।

Pic Credit: Google Images

सावन के महीने में शिवजी को बेलपत्र चढ़ाने से आपको धन लाभ होगा । शिवजी इस फूल से बहुत खुश होते हैं।

बेलपत्र

Pic Credit: Google Images

ऐसा कहा जाता है कि जब शिवजी ने मंथन समुंद्र से विश पिया था तो उनकी छाती पर धतूरा प्रकट हुआ था । इसलिए भगवान शिव को ये फूल अर्पित करने से अहंकार और ईर्ष्या दूर होती है।

धतूरा

Pic Credit: Google Images

भगवान शिव को सफेद कमल अर्पित करने से घर में सुख शांति आती है। सावन के महीने में शिवजी को सफेद कमल जरुर चढ़ाए।

सफेद कमल

Pic Credit: Google Images

सावन के महीने में शिवजी को ये फूल अर्पित और पूरी श्रद्धा से पूजा करने से अस्वस्थ्य व्यक्ति जल्दी  ठीक हो जाता है ।

करवीर फूल

Pic Credit: Google Images

सावन के महीने में भगवान शिव को चमेली का फूल चढ़ाने से घर में सुख समृद्धि आती है और घर में अनाज की कभी कमी नही होती।

चमेली

Pic Credit: Google Images

भगवान शिव को बेला पुष्पा फूल अर्पित करने से आपकी शादी से जुड़ी सभी समस्याएँ दूर होंगी। और आपका वैवाहिक जीवन सुखों से भरा रहता है ।

बेला

Pic Credit: Google Images

Astrology: मिथुन राशि में हुआ भगवान बुध का प्रवेश जाने कैसा रहेगा 12 राशियों पर प्रभाव