Pic Credit: Instagram
रणबीर कपूर 4 साल बाद शमशेरा के साथ फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। अभिनेता अपने करियर में पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे। RK इस फिल्म में शमशेरा और बल्ली के किरदार में नजर आएंगे।
Pic Credit: Instagram
तीन अलग-अलग शहरों में शमशेरा के ट्रेलर का अनावरण और फिल्म के प्रचार के बाद। अब उनकी को-स्टार वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर RK के साथ स्मोकिंग हॉट तस्वीरें शेयर की।
Pic Credit: Instagram
इन तस्वीर में वाणी काले रंग की शीर ड्रेस में पोज़ देती आईं नजर वहीं रणबीर लाल ऑउटफिट में हॉट लग रहे हैं। इस फोटो में रणबीर और वाणी की भड़काओं केमिस्ट्री भी दिख रही है।
Pic Credit: Instagram
तस्वीरें साझा करते हुए, वाणी ने लिखा, "बल्ली और सोना शमशेरा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। 22 जुलाई को अपने नजदीकी थिएटर में #YRF50 के साथ #शमशेरा मनाएं।
Pic Credit: Instagram
आपको बता दें, बहुत जोरों शोरों से शमशेरा फिल्म का प्रचार शुरू हो चूका है। और इस फिल्म को और रणबीर, वानी की जोड़ी को लोग अभी से ही बेहद पसंद कर रहे हैं।
Pic Credit: Instagram
वहीं इस फिल्म में वन मैन रोल निभाती हुई नजर आएंगी, यह सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं।
Pic Credit: Instagram
Pic Credit: Instagram