Monday, May 19, 2025
Homeएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today, 19 May 2025: सोमवार को भोलेनाथ की आप पर है...

Horoscope Today, 19 May 2025: सोमवार को भोलेनाथ की आप पर है कृपा या हो सकती है अनहोनी! बाहर निकलने से पहले जान लें सितारों का योग

Date:

Related stories

Horoscope Today, 19 May 2025: 19 मई 2025 आपका राशिफल आपके लिए क्या कुछ लेकर आया है खास और कहां आपको सावधान रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं सोमवार के दिन क्या आपको भगवान शिव के विशेष कृपा मिलने वाली है या आज मुसीबत आपका पीछा छोड़ने वाली नहीं है। मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक आइए जानते हैं आपका भाग्यफल क्या कह रहा है और कहां आपको सावधान रहना की जरूरत है। मेष राशि से लेकर मीन राशि तक आइए जानते हैं किस्मत के तारे आपके लिए क्या लेकर आए हैं।

Horoscope Today Aries यानी मेष राशि का आध्यात्म की तरफ झुकाव

मेष राशि आज किस्मत की कृपा पाने के लिए सोमवार को भगवान शिव की पूजा करें। इससे आपको फायदे होंगे तो इसके अलावा आपके लिए आज का दिन शुभ है। सोमवार के दिन आप अध्यात्म की ओर बढ़ेंगे। ऑफिस में कुछ परेशानियां आपको झेलनी पड़ सकती है तो प्यार के लिए आज का दिन भावुक हो सकता है। अपने इमोशंस पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है ताकि आपका कोई गलत इस्तेमाल न करें।

होरोस्कोप टुडे वृषभ राशि यानी Taurus वाणी पर रखें कंट्रोल

वृषभ राशि के जातक की बात करें तो नीला और सफेद रंग पर आज आपके लिए शुभ होने वाला है। भगवान विष्णु की पूजा करने से आपको फायदे मिलेंगे। छात्रों को समय नष्ट करने से बेहतर है कि आप इसका सही इस्तेमाल करें। वाणी पर कंट्रोल रखें तो उसके अलावा जॉब में कुछ नए ऑफर आपको मंजिल तक पहुंचा सकता है। आज जो करें लेकिन सोच समझकर ही फैसला ले।

Horoscope Today, 19 May 2025 में मिथुन राशि इस भगवान की है आप पर कृपा

मिथुन राशि के जातक की बात करें तो आसमानी रंग आज आपके लिए शुभ है। श्री कृष्ण की पूजा करने से आपको फायदा होगा। बिजनेस के लिए आज का दिन आपके हित में होने वाला है। प्रमोशन के मार्ग खुलने वाले हैं। रुके हुए काम पूरी होंगे तो बिजनेस में आपको मनअनुकूल चीजें होने वाली है। आज के दिन लव लाइफ जबरदस्त रहने वाला है जो भी करें, बड़ों बुजुर्ग से राय जरूर लें

कर्क राशि यानी Cancer को आज के लिए क्या है उपाय

कर्क राशि के जातक की बात करें तो आज आपके लिए सफेद तिल का दान करना फायदेमंद रहेगा। शिव मंदिर में पूजा करने से आपको कृपा मिलने वाली है। नारंगी रंग आज आपके लिए शुभ है तो बिजनेस में उस कदर सफलता नहीं मिलेगी जिसेकी आप उम्मीद कर रहे हैं। लव लाइफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार का कृपा आप पर मिला-जुला रहने वाला है।

Horoscope Today, 19 May 2025 में सिंह यानी Leo कैसा रहने वाला है लव लाइफ का हाल

सिंह राशि के जातक की बात करें तो आज आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन पीला रंग आज आपके लिए शुभ है। अन्न का दान करना आपके लिए बेहतर होने वाला है तो आज व्रत करने से आपको फायदे मिलेंगे। लव लाइफ में बेहतर की उम्मीद की जा सकती है तो जॉब में आपकी उन्नति होगी तो सीनियर्स का सपोर्ट मिलने वाला है।

होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि को किन क्षेत्रों में है फायदे

कन्या राशि के जातक आज घर में हनुमान जी की स्थापना करें इससे आपको फायदे होंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखने से हर काम संभव हो सकता है। आज के दिन टीचिंग, बैंकिंग में काम करने वाले लोगों को फायदे मिलने वाले हैं। नीला रंग सोमवार के लिए शुभ है। बिजनेस में नए प्रोजेक्ट मिलेंगे जिससे आपको आर्थिक लाभ के संकेत नजर आने वाले हैं।

क्रोध के मामले Libra यानी तुला राशि को आज रहना होगा सचेत

तुला राशि की बात कर तो आज हरा रंग आपके लिए शुभ होने वाला है तो इसके अलावा सुंदरकांड का पाठ करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं जो आपको तनाव मुक्त बनाएगा तो क्रोध पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है। लापरवाही की वजह से आप स्वास्थ्य को लेकर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है तो बिजनेस में आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक राशि के स्टूडेंट्स को क्या करने की जरूरत

वृश्चिक राशि के जातक की बात करें तो बैगनी रंग आज आपके लिए शुभ है। भगवान विष्णु की पूजा करें इससे आपको सफलता मिलेंगे। स्टूडेंट्स को कुछ मेहनत करने की ज्यादा जरूरत है ताकि आप मंजिल को पा सकें। जॉब को लेकर टेंशन आपके मन में रहेगा और आप नौकरी बदलने तक की कोशिश करेंगे। सोच समझकर ही फैसला लेने से आपकी भलाई है।

धनु राशि यानी Sagittarius को जॉब में कहां है दिक्कत

धनु राशि आज आप पीला रंग धारण करें। इसके अलावा श्री सूक्त का पाठ करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लव लाइफ रोमांचक रहने वाला है तो कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से आप जूझ सकते हैं। जॉब में वर्क फ्रॉम होम में आपको टेंशन मिल सकता है तो इसके अलावा धर्म की वजह से आप यात्रा कर सकते हैं। आपको धन खर्च होने के भी संकेत नजर आ रहे हैं।

होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि की कैसी है आर्थिक स्थिति

मकर राशि के जातक शिवलिंग को गंगाजल चढ़ाने से आपको किस्मत की विशेष कृपा मिलेगी। इमोशंस पर कंट्रोल रखकर आप अपने जग को जीत सकते है। हरा रंग आज आपके लिए शुभ है तो धन लाभ के भी संकेत दिखाई दे रहे हैं। धर्म की ओर आपकी रुचि बढ़ाने वाली है तो कोई भी फैसला करने से पहले अपने भविष्य के बारे में जरूर सोचे।

Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि को कहां है आज मुश्किलें

कुंभ राशि के जातक आज आपके लिए शुभ रंग सफेद है तो घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। धार्मिक यात्रा के योग नजर आ रहे हैं तो नौकरी में प्रमोशन के साथ-साथ बिजनेस में कुछ नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। इसके अलावा लव लाइफ में आपके लिए मुश्किल खड़ा रहने वाला है। आज के दिन आप व्रत करें इससे आपको फायदा मिलेगा और किस्मत की मेहरबानी होगी।

Pisces यानी मीन राशि के लिए बिजनेस में कैसा है दिन

मीन राशि के जातक आज लव लाइफ में तनाव की स्थिति बनी रहेगी। ज्यादा भागदौड़ करने से बचें नहीं तो नुकसान हो सकता है। आर्थिक लाभ होने के संकेत नजर आ रहे हैं। मेहनत से आज सफलता हासिल करेंगे। श्रीसूक्त का पाठ करने से आपको फायदे मिलेंगे। आर्थिक लाभ मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं लेकिन नौकरी में संभलकर रहने की जरूरत है। आज के दिन लाल रंग धारण करें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories