Horoscope Today, 28 April 2025: सोमवार को भगवान शिव का दिन होता है और ऐसे में इस खास दिन पर भगवान का आशीर्वाद लेने से आपको फायदे मिल सकते हैं। मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक के आइए जानते हैं क्या कहता है आपका आज का भाग्यफल। किन उपाय को करने से आप अपनी जिंदगी में सफल हो पाएंगे। शिक्षार्थी से लेकर गृहणी तक आइए जानते हैं लव लाइफ से लेकर करियर और जॉब तक में आपको कहां सफलता मिलने वाली है और कहां आपको फिलहाल सावधान रहने की जरूरत है।
Horoscope Today Aries यानी मेष राशि ना लें इमोशनल होकर कोई फैसले

मेष राशि के जातक अगर आप पिछले लंबे समय से सफलता के लिए इंतजार में थे तो आपको आज किस्मत की मेहरबानी देखने को मिल सकती है। इमोशनल होकर आप आज फैसला ले क्योंकि पार्टनर के साथ में रिश्ते खराब हो सकते हैं। परिवार में किसी अपने के सेहत खराब होने की वजह से आप परेशान हो सकते हैं। लेनदेन में जहां तक हो सके आज बचकर रहने में आपकी भलाई है। आज के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर उन्हें दूध अर्पित करें।
खानपान से परहेज करें होरोस्कोप टुडे में वृषभ यानी Taurus की स्थिति
वृषभ राशि आज अपने फूटी किस्मत को मना सकते हैं और इसके लिए सूर्य देव को जल चढ़ाएं। इससे आपको फायदा मिलेगा। लव लाइफ में प्यार और रोमांस की कोई कमी नहीं होने वाली है। आज के दिन डायबिटीज पेशेंट सावधानी बरते और खानपान पर संयम रखने में आपकी भलाई होने वाली है। नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ने के साथ-साथ बाद विवाद के भी संकेत दिखाई दे रहे हैं। बिजनेस में मुनाफे मिलने वाले हैं।
Horoscope Today, 28 April 2025 में Gemini यानी मिथुन राशि के लवलाइफ का हाल
मिथुन राशि अगर आप सुंदरकांड का पाठ करेंगे तो इससे आपको मुनाफे मिलेंगे। बिजनेस और कारोबार में आज आप मेहनत भी करेंगे और इसका आपको फल भी मिलेगा। आय बढ़ने के स्रोत दिखाई दे रहे हैं। पार्टनर के साथ दूरियां आ सकती है तो ऐसे में क्वालिटी टाइम बिताएं नहीं तो आप पछता सकते हैं। जो भी करें सोच समझकर करें।
कर्क राशि यानी Cancer गृहणी के लिए क्या है आज स्थिति
कर्क राशि के जातक की बात करें तो तुलसी के पत्तों का सेवन करने से आज सोमवार का को फायदा मिलेगा। बाहर निकले लेकिन सावधानी बरतें खासकर वाहन चलाने में। प्रॉपर्टी और गाड़ी में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। लव लाइफ में आज आपके पार्टनर से खास तोहफा मिल सकता है। इसके अलावा करियर में भी नई ऊंचाइयां हासिल करेंगे। आज के दिन गृहणी को भी किचन में काम करते हुए ध्यान रखने की जरूरत है।
Horoscope Today, 28 April 2025 में सिंह यानी Leo पार्टनर को समझने में ना करें गलती
सिंह राशि के जातक आज गरीबों को दान दें, आपको फायदा मिलेगा। सेहत की लिहाज से दिन मिला-जुला रहने वाला है। नौकरी में प्रमोशन की संभावना है और हो सकता है कि आप अपने परिवार से दूर हो। लव लाइफ में पार्टनर के प्यार को हल्के में लेने की गलती ना करें। घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा तो इसके साथ-साथ आपको धनलक्ष्मी की खुशी के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि को वाद विवाद से बचकर रहने की जरूरत
कन्या राशि के जातक की बात करें तो हनुमान चालीसा पढ़ने से आपको आज फायदा मिलेगा। स्वास्थ्य के मामले में दिन हितकारी है तो ऑफिस में वादविवाद होने की संभावना है। पार्टनर के साथ दूरियां आ सकती है। अगर आप किसी भी छोटे बात पर आप उनसे बहस करते हैं। ऐसे में संभल कर रहे और दोनों एक दूसरे का सम्मान करें। इससे आप दोनों के बीच की दूरियां कम हो जाएगी।
बड़ी कंपनी से जॉब मिलने की होरोस्कोप टुडे में Libra यानी तुला राशि को संभावना
तुला राशि के जातक खान-पान में खास सावधानी बरतें। रामायण का पाठ करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आप परिवार की मदद से आज जग जीत सकते हैं। लव लाइफ में शादी के लिए कई रिश्ते आएंगे। एमएनसी कंपनी से जॉब के लिए ऑफर आ सकता है। आय बढ़ने की संभावना है तो इसके साथ-साथ पैसे खर्च भी होंगे लेकिन धार्मिक कार्यों में रुचि बनी रहेगी।
सरकारी नौकरी के मिल सकते हैं Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक को ऑफर
वृश्चिक राशि के जातक की किस्मत बदल सकती है अगर आप सोमवार को व्रत कर भगवान शिव के मंदिर में जाते हैं। लव लाइफ में पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा। हर तरीके से आपका दिन शुभ होने वाला है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे तो आज मेहनत रंग ला सकती है। शिक्षार्थी को अभी थोड़े दिन मेहनत करने पड़ेंगे। गृहणी के लिए भी दिनहित में है।
धनु राशि यानी Sagittarius को Horoscope Today में यहां हो सकती है परेशानी
धनु राशि की बात करें तो सुंदरकांड का पाठ करने से आज आपको भाग्य का साथ मिलने वाला है। सर दर्द की वजह से आप परेशान हो सकते हैं लेकिन गर्मी में बाहर जाने से बचें। सोमवार को लव लाइफ में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन तनाव को दूरियों की वजह ना बनने दे। सरकारी नौकरी करने वालों के लिए दिन हित में होने वाला है और आपकी हर जगह तारीफ होगी।
तनाव लेने से बचकर रहे Capricorn यानी मकर राशि
मकर राशि के जातक आज शिव चालीसा का पाठ करें इससे आपको फायदा मिलेगा। लव लाइफ में प्यार की कोई कमी नहीं होने वाली है। शादीशुदा जिंदगी खुशनुमा होने वाली है और आप संतान प्राप्त कर सकते हैं। तनाव लेने से आपको दूर रहने में ही भलाई है। जो भी करें सोच समझकर करें। आज बिजनेस में फायदे होंगे और आप अपने काम से पहचान हासिल करेंगे।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि की ये मनोकामना हो सकती है पूरी
कुंभ राशि के जातक सोमवार का व्रत करने से आपको भगवान भोलेनाथ की कृपा मिलने वाली है। आज के दिन किसी से भी बहस करने से बचें नहीं तो परिवार में अपनों से दूरी आ सकती है। प्रेम संबंध में शक और गलतफहमी आपकी रिश्ते हिला सकते हैं। आज के दिन संतान की ख्वाहिश रखने वाले लोगों का दिन है क्योंकि उनकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
होरोस्कोप टुडे में Pisces यानी मीन राशि बाहर जानें से बचें
मीन राशि के जातक आज हनुमान जी को लड्डू का भोग लगे इससे आपको मुनाफे होंगे। दोस्तों के साथ आप बाहर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। लव लाइफ में पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होने वाला है। जॉब में भी आपके काम की ऑफिस में सराहना होगी। संतान के साथ रिश्ता मजबूत होने वाला है। बाहर जाने से बचें क्योंकि गर्मी की वजह से आप परेशान हो सकते हैं।