Horoscope Today: 16 फरवरी 2025 आखिर क्या कह रही हैं आपकी किस्मत के सितारे? मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक के लिए क्या आज मिलने वाली है उन्हें खुशखबरी। आखिर क्या है आपके राशिफल का कहना। अगर आप भी जानना चाहते हैं रविवार के दिन आपकी जिंदगी में कैसी बीतने वाली है इस बात का इंतजार कर रहे थे। आइए जानते हैं क्या आज आपको भाग्य का साथ मिलने वाला है। क्या आपकी किस्मत आज चमकेगी। लव लाइफ से लेकर जॉब और करियर के मामले में आज का दिन कैसा बीतने वाला है और कहां आपको सावधानी बरतनी है।
Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि किस्मत का साथ मिलने वाला

मेष राशि के जातक की बात करें तो आज आपकी किस्मत बदल सकती है। आत्मविश्वास की कमी रहेगी लेकिन आप जहां भी हाथ आजमाएंगे वहां आपको किस्मत का साथ मिलने वाला है। लव लाइफ भी जबरदस्त रहने वाला है और लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। भाग्य का साथ जॉब से लेकर करियर तक में मिलने वाला है और आप जिसकी उम्मीद भी नहीं किए होंगे वह आपको आज मिलेगा।
Horoscope Today में वृषभ यानी Taurus स्वास्थ्य के मामले में सचेत रहें

रविवार को वृषभ राशि के जातकों की किस्मत जबरदस्त होने वाली है। आय के मामले में आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन जहां तक हो सके स्वास्थ्य के मामले में सचेत रहें। जॉब में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि काम की जिम्मेदारी लेना सीखे इससे आपको फायदा मिलेगा। पार्टनर के साथ अनबन से जहां तक हो सके सचेत रहें।
Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन राशि पार्टनर का खास ख्याल रखें

मिथुन राशि के जातक की बात करें तो रविवार आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। पार्टनर का खास ख्याल रखें। उनके स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रह सकते हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। ये दिन बीत जाने वाले हैं। रविवार को किस्मत का रुख कब क्या मोड़ लेने वाला है इस बारे में आप नहीं समझेंगे और अकस्मात कुछ ऐसा होगा जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।
Horoscope Today में कर्क यानी Cancer पार्टनर का भी सपोर्ट मिलने वाला

कर्क राशि की बात करें तो आज आपको कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी सतर्कता बरतनी जरूरी है। खान-पान पर संयम रखें और पुरानी बीमारियों से बचकर रहे। लव लाइफ जबरदस्त रहने वाला है तो वहीं संतान से खुशखबरी मिल सकती है। पार्टनर का भी सपोर्ट मिलने वाला है।
Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि बहस करने से बचें

सिंह राशि के जातक की बात करें तो मन में उतार-चढ़ाव का भाव बना रहेगा। आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली है लेकिन पार्टनर का सपोर्ट आपके लिए जरूरी है। उन पर भरोसा करें। बहस करने से बचें और आज के दिन जॉब के मामले में आपको थोडी जिम्मेदारी बढ़ सकती है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
Horoscope Today में Virgo यानी कन्या राशि पार्टनर के साथ सामंजस्य बना रहेगा

कन्या राशि के जातक का आज शिक्षा के मामले में दिन हित में रहने वाला है। अगर आप मेहनत करेंगे तो उसका फल भी आपको देखने को मिलेगा। यह हम नहीं आपके सितारे कह रहे हैं। आज आपका पार्टनर के साथ सामंजस्य बना रहेगा। जॉब और करियर के मामले में आपको कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है।
Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि आज आपका दिन जबरदस्त होने वाला

तुला राशि के जातक की बात करें तो आज आपका दिन जबरदस्त होने वाला है। हालांकि कुछ मामलों में आपको परहेज करने की जरूरत है लेकिन लव लाइफ में आपको पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है। अगर आप नौकरी की तलाश में है तो इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकता है।
Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक पार्टनर से सरप्राइज मिल सकता

वृश्चिक राशि के जातक आज बिजनेस के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं और लव लाइफ के मामले में भी आपको आज अपने पार्टनर से सरप्राइज मिल सकता है। काफी हद तक आज संतान पक्ष से आपको खुशखबरी मिले। परिवार का साथ बना रहेगा और आपको अपने माता-पिता का भी सहयोग मिलने वाला है।
Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius धार्मिक कार्यों में खर्च होने की संभावना

धनु राशि के जातक की बात करें तो आज स्वास्थ्य के मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। धार्मिक कार्यों में खर्च होने की संभावना है लेकिन आय में वृद्धि होने के चांस दिखाई दे रहे हैं। मेहनत करने में नहीं हिचके क्योंकि आज का दिन शुभकारी है।
Horoscope Today में Capricorn यानी मकर राशि को आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली

मकर राशि के जातक की बात करें तो आज बाहर निकलने से पहले सावधानी बरते। वाहन चलाने को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। काफी हद तक यह संभव है कि आज आपके पुराने मित्र आपको मिलेंगे। आकस्मिक धन लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं। रविवार को आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली है।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि काम का प्रेशर रहेगा

कुंभ राशि के जातक की बात करें तो आप पार्टनर के साथ वाद विवाद संभव है लेकिन अपनी वाणी और गुस्से पर कंट्रोल रखें। दूसरे की भावनाओं को समझे। जॉब के मामले में आपकी मुंह की खानी पड़ सकती है इसलिए मेहनत करें। जहां तक रह सके ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहे। काम का प्रेशर रहेगा लेकिन इसे मेंटल स्ट्रेस प्रभावित न होने दे।
Horoscope Today में Pisces यानी मीन राशि काम पर फोकस करें

मीन राशि के जातक की बात करें तो बिजनेस से लेकर जॉब और करियर तक में आज आपको सफलता मिलने वाली है। काम पर फोकस करें और जिस चीज की शुरुआत आप कर रहे हैं वह आपके भविष्य के लिए अच्छा है। पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है। घर में वाद विवाद से बचें क्योंकि इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है।