Horoscope Today: गुरुवार को किन राशि के जातक की किस्मत बदलने वाली है। किसे आज भाग्य का साथ मिलेगा और किन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक के लिए गुरुवार को क्या है किस्मत में। आखिर क्या कुछ है खास और कहां आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है। मेष राशि को किस्मत का साथ मिलने वाला है लेकिन किन जातकों को लाइफ में इंतजार करने की जरूरत है क्योंकि आपके लिए सही समय नहीं है। आइए जानते हैं गुरुवार की कृपा किन राशियों पर बनी है।
Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि परिवार और काम में बनाकर रखें सामंजस्य

मेष राशि यानी Aries जातक की किस्मत आज मिली-जुली रहने वाली है जहां आपको आज पैसों की कोई कमी नहीं रहने वाली है। वहीं दूसरी तरफ आपके परिवार का साथ आज नहीं मिलेगा तो ऐसे में जहां तक हो सके संभल कर रहे।परिवार और काम के बीच सामंजस्य बना कर रखने की आपको जरूरत है ताकि आप अपनों से दूर ना हो सके। आज के दिन आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना फायदेमंद साबित होगा।
स्ट्रेस की वजह से Taurus आप रह सकते हैं परेशान

वृषभ यानी Taurus राशि के जातक की किस्मत यूं कहे कि आज आपके हाथ में नहीं है। भाग्य का साथ मिलेगा लेकिन कुछ मामलों में आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। जहां परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा वहीं आप स्ट्रेस की वजह से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में खुद पर इसे हावी न होने दे। मेडिटेशन और योग से आप अपने मन को खुशनुमा रख सकते हैं। पारिवारिक क्लेश से जहां तक हो सके दूर रहे।
सेहत का खास ख्याल रखें Gemini यानी मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातक आज आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है। परिवार में किसी अपने के सेहत का ख्याल रखें क्योंकि आज इसकी वजह से माहौल बदल सकता है। पार्टनर का साथ वैसे तो मिलने वाला है लेकिन बेवजह बहस और वाद विवाद से बचकर जाने में ही आपकी भलाई है। तुलसी के पौधे में पानी डालने से आपको आज फायदा मिलने वाला है।
होरोस्कॉप टुडे में कर्क यानी Cancer को पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की संभावना

कर्क राशि के जातक आज जहां तक हो सके बिजनेस में संभल कर रहे। आज पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की पूरा संभावना है। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है तो वहीं बिजनेस में हाथ लगाने से पहले आज सोचें। आय में बढ़ोतरी की संभावना है लेकिन इसके साथ-साथ काम और जिम्मेदारी भी बढ़ सकती है। मेहनत से ही जॉब और शिक्षा में आप लंबा हाथ मार सकते हैं।
Leo यानी सिंह के Horoscope Today में आय के स्रोत बढ़ेंगे

सिंह राशि के जातक की बात करें तो आज किस्मत की आप पर मेहरबानी है। आय के स्रोत बढ़ेंगे। वैसे जगह से आपको पैसे मिलने के चांस दिखाई दे रहा है जहां से आपने शायद सोचा भी नहीं होगा। स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतें। पेट दर्द से आप पीड़ित हो सकते हैं। इसके अलावा पार्टनर का आपको भरपूर साथ मिलने वाला है। आज के दिन आप मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाएं इससे आपकी मनमुरादें पूरी होगी।
Virgo यानी कन्या राशि को बिजनेस में सफलता मिलने के चांस

कन्या राशि के जातक गुरुवार को आज सुहागिनों को जोड़ा दान देने से आपको आज फायदा मिलने वाला है। बिजनेस में सफलता मिलने के चांस दिखाई दे रहा है तो परिवार में आपकी पत्नी आपसे खुश रह सकती है। गृहणी के लिए आज का दिन काफी व्यस्त होने वाला है क्योंकि आपके घर कोई नए मेहमान आ सकते हैं।
Libra यानी तुला राशि के जातक आज निवेश करने से ना हिचकें

तुला राशि के जातक आज कहीं भी इन्वेस्ट करने से पहले बिल्कुल भी ना सोचे क्योंकि आज आपके लिए निवेश का बेहतर समय है। बिजनेस में कोई भी रिस्क लेने से बचें। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा। पार्टनर के साथ आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं हो सकता है कि आपको उनसे कोई सरप्राइज मिले जिसकी आपने उम्मीद नहीं की होगी। गुड़ का भोग लगाने से आपको फायदा मिलेगा।
स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतें Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों की बात करें तो आज किस्मत बदल कर सकती है। स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतें तो इसके अलावा पार्टनर का साथ आपके लिए आज लकी रहेगा। यू कहे कि बृहस्पतिवार की कृपा आप पर बना रहने वाली है। आय में वृद्धि होगी और पैसों की आज कोई कमी नहीं रहने वाली है। संतान पक्ष से खुशखबरी मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
धनु राशि यानी Sagittarius Horoscope Today में पार्टनर के साथ मनमुटाव की संभावना

धनु राशि के जातक की बात करें तो आज किस्मत का साथ मिलने वाला है भले ही आप मेहनत ना करें लेकिन इसका फायदा आपको मिलेगा। पार्टनर के साथ मनमुटाव की संभावना है। ऐसे में परिवार और काम के लिए समय निकालें। काम के सिलसिले से आप बाहर जा सकते हैं और काफी हद तक चांस है कि आपके विदेश यात्रा के भी योग बने।
होरोस्कोप टूडे में Capricorn यानी मकर राशि का दिन है आज लकी

मकर राशि के जातक के लिए गुरुवार का दिन लकी होने वाला है क्योंकि आज आपको नई नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं। मन मुताबिक पैसे और काम आज आपको मिलेंगे। इसके अलावा पार्टनर के साथ बहस करने और उनसे राय मशवरा लेना बिल्कुल भी ना भूले क्योंकि यह आपको नहीं परेशानी में डाल सकती है। परिवार में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले तो इसके अलावा आज आप मंदिर में लड्डू बांटे।
पार्टनर से क्लोज आएंगे Aquarius यानी कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक के लिए गुरुवार का दिन संभल कर रहने के लिए है क्योंकि आज आपकी सेहत बिगड़ सकती है। परिवार को संभालते हुए अपना ध्यान रखना ना भूले। हनुमान चालीसा का पाठ करें इससे आपका दिन हित में हो सकता है। पार्टनर के साथ आप क्लोज आएंगे तो इसके अलावा बिजनेस में भी आपको सफलता मिलने के पूरे चांस दिखाई दे रहे हैं।
Pisces यानी मीन राशि पैसे कमाने की आड़ में ना करें ये गलती

मीन राशि के जातक आप अपने पार्टनर को किसी भी गलतफहमी में ना रहने दे क्योंकि यह आप दोनों के बीच दूरियां ला सकती है। आज जहां तक हो सके उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं क्योंकि समय न देने की वजह से आप दोनों का रिश्ता भी डगमगा सकता है। पैसे कमाने की आड़ में बाकी चीज ना भूले क्योंकि आज आपको बिजनेस में आकस्मिक लाभ मिलने के संकेत है।






