गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमएस्ट्रोलॉजीNumerology: इस मूलांक के लोगों की जिद बन सकती है उनके लिए...

Numerology: इस मूलांक के लोगों की जिद बन सकती है उनके लिए मुसीबत, अपने सामने सबको समझते हैं जीरो

Date:

Related stories

Numerology: मूलांक यानी न्यूमरोलॉजी का आपके जीवन और स्वभाव पर काफी असर देखने को मिलता है और इसकी वजह से आपके बर्ताव के बारे में कुछ चीजें पता की जा सकती है। आपके जन्मदिन के अंको को जोड़कर आपका मूलांक बनाया जाता है। जिद्दी लोगों की बात करें तो यह हमेशा सच ही बोलते हैं और अपनी बातों को रखने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। हालांकि इनकी जिद उन्हें कई दफा मुसीबत में भी डाल देती है। यह अपने सामने किसी को भी नहीं समझते हैं। आइए जानते हैं आखिर किस Numerology के लोग होते हैं जिद्दी।

न्यूमरोलॉजी 4 वाले लोग अपनी बात मनवाने के लिए करते हैं हदें पार

4 नंबर Numerology के लोग स्वभाव से काफी जिद्दी होते हैं और वह अपनी बात मनवा कर ही रहते हैं। गलत बातों का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं और उनके लिए जो सच है वह सच है। ऐसे में 4, 13, 22,31 तारीख को जिसका भी जन्म हुआ है उनका मूलांक 4 होता है और उनका ग्रह स्वामी राहु होने की वजह से जिद इनके खून में होता है। यह अपनी मर्जी चलाना जानते हैं और कोई भी बात मनवाने में इनका कोई जवाब नहीं है।

कभी कभी जिद बन जाती है मुसीबत

4 न्यूमरोलॉजी के लोगों के पास धन संपत्ति, समाज में इज्जत और प्रभाव की कोई कमी नहीं होती है। रिस्क लेने में भी पीछे नहीं रहते हैं और हमेशा कुछ नया करने की सोचते हैं लेकिन इनकी जीत उनकी कमजोरी बन जाती है। ऐसे लोग अपने पार्टनर को भी बस में रखना चाहते हैं और अपने सामने यह किसी की भी नहीं मानते हैं। वैवाहिक जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

इस Numerology के लोग क्या करें उपाय

4 नंबर न्यूमरोलॉजी के लोगों के लिए अगर जरूरी उपाय की बात करें तो हनुमान जी की पूजा करने से आपको फायदा मिलेगा। हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा नारियल और उड़द की दान गरीबों को शनिवार को दान करने से आपको फायदे मिलेंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories