Auto Sales December 2025: अगर आप गाड़ियों के शौकीन है या फिर कोई नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार जान लीजिए साल 2025 के दिसंबर के महीने में जनता ने सबसे ज्यादा कौन सी कंपनी की गाड़ियों को खरीदा? इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि, कौन सी कंपनी ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है? आज हम आपके लिए 5 देसी और विदेशी ओटो कंपनियों के सेल्स आंकड़े लेकर आए हैं।
साल 2025 दिसंबर में मारुति सुजुकी की कितनी गाड़ियां बिकी?
मारुति की गाड़ियों को भारत में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है? ये बात तो सभी जानते हैं। इसके पीछे की वजह किफीयती कीमत में बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन देना है। मारुति सुजुकी की गाड़ियां कम फ्यूल पर बहुत अच्छा माइलेज देती हैं। जिसकी वजह से इन्हें ज्यादा खरीदा जाता है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में वैगेनआर, बलेनो, ब्रेजा, स्विफ्ट और अर्टिगा जैसी गाड़ियां हैं। कंपनी ने दिसंबर 2025 में 2 लाख 17 हजार 854 गाड़ियों को बेचा है। एक महीने की सेल सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों पर ग्राहकों ने जताया कितना विश्वास?
देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की जब भी बात होती है तो इसकी थार, स्कॉर्पियो को भला कौन भूल सकता है। महिन्द्रा की गाड़ियां अपनी मजबूती और लुक के लिए जानी जाती हैं। कंपनी की SUV की काफी सेल और डिमांड है। साल 2025 के दिसंबर माह में आनंद महिन्द्रा की कंपनी ने 84090 यूनिटस को बेचा है। खास बात ये है कि, महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी काफी खरीदा गया है।
टाटा ने दिसंबर 2025 में कितना गाड़ियों को बेचा?
भारत में सड़कों पर सबसे ज्यादा टाटा की गाड़ियां दौड़ती हुई दिखती हैं। टाटा की इलेक्ट्रिक हो या फिर पेट्रोल, डीजल और सीएनजी, हर फ्यूल वेरियंट में इनकी अच्छी डिमांड है। टाटा की गाड़ियां अपनी बजट फ्रेंडसी कीमत और सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं। टाटा की सबसे फेमस गाड़ियां, हैरियर, सफारी, पंच, नेक्सॉन, कर्व और टाट सिएरा है। इन गाड़ियों की डिमांड का असर साल 2025 के दिसंबर महीने में भी देखने को मिला है। टाटा ने पिछले महीने 50519 गाड़ियों की यूनिट्स को बेचा है।
दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई ने भारत में कितना गाड़ियों को बेचा?
दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई की भारतीय मार्केट में अच्छी डिमांड है। हुंडई की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियां क्रेटा, वेन्यू , आई20, और वरना है। इसकी कॉम्पेक्ट एसयूवी को खूब खरीदा जाता है। हुंडई ने दिसंबर 2025 में 58702 यूनिट को बेचा है।
टोयोटा की भारत में दिसंबर 2025 में कितनी हुई सेल?
जापानी कंपनी टोयोटा का भारतीय ओटो मार्केट में अच्छा खासा दबदबा है। टोयोटा की लग्जरी सेगमेंट में सबसे ज्यादा गाड़ियां बनाती है। इसकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियां फॉर्च्यूनर, अर्बन क्रूज़र हायराइडर, लैंड क्रूज़र और इनोवा जैसी गाड़ियां हैं। टोयोटा ने दिसंबर 2025 में भारत में 39333 यूनिट को बेचा है।
Auto Sales December 2025 किस कंपनी ने मारी बाजी?
अलग-अलग ओटो कंपनियों की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सबसे ज्यादा गाड़ियां मारुति सुजुकी , महिन्द्रा, हुंडई, , टाटा और पांचवे नंबर पर टोयोटा ने बेची हैं।
