Home ऑटो Bajaj Pulsar 220F: पहले से ज्यादा लुभावनी और सुरक्षित हुई आपकी चहेती...

Bajaj Pulsar 220F: पहले से ज्यादा लुभावनी और सुरक्षित हुई आपकी चहेती स्पोर्ट्स बाइक, स्टाइलिश ग्राफिक्स, नए कलर ऑप्शन्स पर हार बैठेंगे दिल! जानें फुल डिटेल

Bajaj Pulsar 220F: फेमस दो पहिया निर्माता बजाज ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर 220एफ में कई खास बदलाव किए हैं। ऐसे में अब लोगों की स्पोर्ट्स बाइक पहले से अधिक दमदार और सेफ हो गई है।

Bajaj Pulsar 220F
Bajaj Pulsar 220F, Photo Credit: Bajaj Auto

Bajaj Pulsar 220F: दो पहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर को अपडेट कर दिया है। ऐसे में अगर आप किसी स्पोर्ट्स बाइक को तलाश रहे हैं, तो बजाज ने आपके लिए दमदार खूबियों के साथ नई पल्सर 220एफ मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। बाइक मेकर ने बताया है कि बजाज पल्सर 220एफ बाइक में डिजाइन से लेकर कुछ मैकेनिकल बदलाव भी किए गए हैं। ऐसे में स्पोर्ट्स बाइक पहले से ज्यादा बेहतर, आकर्षक और पावरफुल हो गई है।

Bajaj Pulsar 220F की कीमत

फेमस दो पहिया वाहन निर्माता ने बताया है कि बजाज पल्सर 220एफ बाइक का दाम 128490 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली निर्धारित किया गया है। कंपनी ने नई पल्सर 220एफ बाइक का प्राइस 1221 रुपये ज्यादा रखा है।

बजाज पल्सर 220एफ बाइक नए कलर और ड्यूल चैनल एबीएस से हुई लैस

टू व्हीलर कंपनी बजाज के मुताबिक, बजाज पल्सर 220एफ मोटरसाइकिल में पहले की तरह ही सेमी फेयर्ड डिजाइन देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें नए रंगों को शामिल किया है, जिसमें ब्लैक चेरी रेड, ब्लैक इंक ब्लू, ब्लैक कॉपर बेज और ग्रीन लाइट कॉपर रंगों को जोड़ा गया है। साथ ही कंपनी ने स्पोर्टी ग्राफिक्स को भी जोड़ा है। इससे बाइक के लुक में ऑवरऑल निखार आता है। हालांकि, इसके अलावा, बाइक में मिलने वाले पुराने एलिमेंट्स को समान रखा गया है। इससे मोटरसाइकिल में पुराना स्टाइल देखने को मिलता है। इसके अलावा, बाइक मेकर ने इस मोटरसाइकिल को पहले से अधिक सुरक्षित बनाया है। कंपनी ने बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस फीचर को शामिल किया है।

स्पेक्सबजाज पल्सर 220एफ
इंजन220cc
पावर20.6bhp
टॉर्क18.55Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज40kmpl

पावरट्रेन में नहीं हुआ किसी तरह का कोई बदलाव

बाइक के दोनों पहियों पर मिलने वाला डिस्क ब्रेक अभी भी मौजूद है। वहीं, इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन देखने को मिलता है। साथ ही 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी रखे गए हैं। उधर, कंपनी ने बाइक के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह ही 220cc का सिंगल सिलेंडर इंजन रखा गया है। यह 20.6bhp की ताकत और 18.55Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक लगभग 40kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है।

Exit mobile version