Home ऑटो BMW 3 Series LWB Facelift: 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनॉरमिक सनरुफ...

BMW 3 Series LWB Facelift: 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनॉरमिक सनरुफ बना सकते हैं स्पेशल, टर्बो पेट्रोल इंजन देगा सुपर परफॉर्मेंस!

BMW 3 Series LWB Facelift: लग्जरी कार मेकर बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई प्रीमियम गाड़ी में 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनॉरमिक सनरुफ दिया है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन सुपर परफॉर्मेंस दे सकता है।

BMW 3 Series LWB Facelift
Photo Credit: Google

BMW 3 Series LWB Facelift: कारों में जब भी लग्जरी गाड़ी की बात होती है, तो बीएमडब्ल्यू का नाम जरूर आता है। जर्मन कार मेकर दुनियाभर में अपनी कुछ ऐसी पहचान बना रखी है कि कोई भी बीएमडब्ल्यू कार का दीवाना हो सकता है। ऐसे में कार मेकर ने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी फेसलिफ्ट गाड़ी को धांसू लुक के साथ उतार दिया है। एलईडी प्रोडेक्टर हैडलाइट, एलईडी एलिमेंट, पैनॉरमिक सनरुफ, ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। बीएमडब्ल्यू ने इस 4 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें Mineral White, Skyscraper Grey, M Carbon Black और Arctic Race Blue रंग शामिल है।

BMW 3 Series LWB Facelift में धांसू सेफ्टी फीचर्स

लग्जरी कार मेकर ने बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी फेसलिफ्ट गाड़ी में बेहद ही प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। कार निर्माता ने इसमें नए डिजाइन के एसी वेंट्स, 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16 स्पीकर के साथ हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 12.3 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, तीन जोन ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, एबियंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

साथ ही सेफ्टी में भी यह अल्ट्रा सेफ्टी खूबियों से लैस है। जर्मन कार कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स, डॉयनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्क असिस्ट, इसके साथ लेवल 2 एडीएएस सुइट भी शामिल किया गया है। इसमें काफी सारे फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, कॉलिजन वार्निंग की सुविधा मिलती है।

स्पेक्सबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी फेसलिफ्ट
इंजन2 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर258ps
टॉर्क400nm
ट्रांसमिशन8 स्पीड

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी फेसलिफ्ट में मिलता है टर्बो पेट्रोल इंजन

जर्मन कार मेकर ने BMW 3 Series LWB Facelift गाड़ी में किसी भी तरह का मैकेनिकल चेंज नहीं किया है। ऐसे में इसमें पहले की तरह ही 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 4 सिलेंडर के साथ दिया गया है। यह 258ps की ताकत और 400nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 3 मोड्स जोड़े गए हैं। इसमें इको प्रो, कंफर्ट और सपोर्ट मोड मिलते हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 62.60 लाख रुपये रखी गई है।

Exit mobile version