Maruti Suzuki Fronx: मारुति की सबसे सस्ती और किफायती गाड़ियों की जब भी बात होती है तो उसमें मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का नाम जरुर आता है। इसकी वजह किफायती कीमत और पावरफुल फीचर्स हैं। फ्रॉन्क्स के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत साढे़ 8 लाख के आस-पास है, वहीं टॉप मॉडल 11 लाख तक में आता है। इसका स्टाइलिश डिज़ाइन और ज्यादा माइलेज अकसर लोगों को अकर्षित करता है। अगर साल 2026 में आप भी किसी अच्छी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इससे अच्छा शायद ही कोई दूसरा विकल्प आपको मिलेगा। ये एक कॉम्पैक्ट SUV है।
Maruti Suzuki Fronx का इंजन और माइलेज
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईधन वेरियंट में उपलब्ध है। ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली ये 5 सीटर कार 20.01 किमी/लीटर से 28.51 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है। इस कार में 998 cc (टर्बो) और 1197 cc नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है। फ्रॉन्क्स के स्मार्ट फीचर्स में सबसे खास 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसका बड़ा केबिन और आरामदायक सीट लंबे सफर के लिए बेस्ट हैं। इसमें 308 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के सेफ्टी फीचर्स
फ्रॉन्क्स में मारुति ने कम बजट में अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट , ABS -EBD और ADAS के फीचर्स के साथ होल्ड असिस्ट दिया गया है। हालंकि सेफ्टी में इस कार को सिर्फ 1 स्टार की रेटिंग दी गई है। इस कार की स्पीड 180 किमी/घंटे तक की है। इस गाड़ी में डिस्क और ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें 195/60 R16 साइज के टायर दिए गए हैं। ये स्टील और अलॉय व्हील दोनों ही तरह के हैं।
