Home ऑटो Brixton Crossfire 500 XC: पावरफुल स्क्रैम्बलर स्टाइल बाइक पर 1 लाख रुपये...

Brixton Crossfire 500 XC: पावरफुल स्क्रैम्बलर स्टाइल बाइक पर 1 लाख रुपये से अधिक की छूट, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 से होता है मुकाबला; जानें पूरी डिटेल

Brixton Crossfire 500 XC: ऑस्ट्रियाई वाहन कंपनी ब्रिक्सटन की स्क्रैम्बलर स्टाइल क्रॉसफायर 500 एक्ससी बाइक पर 1 लाख रुपये से अधिक की छूट मिल रही है। इस मोटरसाइकिल में धांसू माइलेज मिलती है।

Brixton Crossfire 500 XC
Brixton Crossfire 500 XC, Photo Credit: Brixton Motorcycles

Brixton Crossfire 500 XC: देशभर में दिवाली और फिर छठ पूजा को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। यह तैयारियां सिर्फ लोग नहीं, बल्कि वाहन कंपनियां भी कर रही हैं। जी हां, दरअसल, एडवेंचर स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए मशहूर ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने अपनी ताकतवर बाइक ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी पर 1 लाख रुपये से अधिक की छूट दे रही है। इस बाइक की टक्कर सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 मोटरसाइकिल के साथ होती है। ऐसे में अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई एडवेंचर स्टाइल बाइक लेना चाहते हैं, तो इस पर दांव लगा सकते हैं।

फेस्टिव ऑफर के तहत Brixton Crossfire 500 XC पर तगड़ा डिस्काउंट

‘Bikewale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रियाई वाहन कंपनी ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स ने ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी बाइक का दाम 1.26 लाख रुपये तक कम कर दिया है। वर्तमान में इस पावरफुल स्क्रैम्बलर स्टाइल बाइक का प्राइस 3.99 लाख रुपये एक्सशोरूम रह गया है। ग्राहकों को इस विशेष छूट का लाभ सिर्फ 31 अक्तूबर 2025 तक मिलेगा।

ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी में मिलता मनमोहक डिजाइन और फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक को चुनौती देने वाली ब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी मोटरसाइकिल में काफी लुभावना और दमदार लुक देखने को मिलता है। ऑस्ट्रियाई टू व्हीलर वाहन कंपनी ने इसे मॉर्डन रेट्रो डिजाइन के साथ तैयार किया है। बाइक में राउंड हैडलैंप, चोंच की तरह फ्रंट फेंडर, बॉक्सी फ्यूल टैंक और सीट के नीचे गोल नंबर प्लेट और क्रॉसस्पोक व्हील्स दिए गए हैं। यही वजह है कि यह बाइक स्क्रैम्बलर स्टाइल में काफी लोगों को आकर्षित करती है। मोटरसाइकिल में एलईडी लाइटिंग, इनवर्टेड एलसीडी डैशबोर्ड, ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा मिलती है।

स्पेक्सब्रिक्सटन क्रॉसफायर 500 एक्ससी
इंजन486cc
पावर47bhp
टॉर्क43Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज25KMPL

धांसू माइलेज जीत सकती है आपका दिल

वहीं, स्क्रैम्बलर स्टाइल बाइक की पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 486cc का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह 47bhp की ताकत और 43Nm का टॉर्क पैदा करता है। दो पहिया वाहन कंपनी ने इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी माइलेज 25KMPL के करीब रह सकती है। बाइक के आगे वाले पहिए में 19 इंच और रियर व्हील में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। फ्रंट व्हील में यूएसडी फोर्क और रियर पहिए में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इस बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।

Exit mobile version