TVS RTX 300: बाइक मार्केट में टीवीएस की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि टीवीएस आरटीएक्स 300 बाइक में लुभावना लुक पहली नजर में ही आपका दिल चुरा सकता है। इतना ही नहीं, टीवीएस की इस टूर एडवेंचर बाइक का लंबे अरसे से इसलिए इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि इसमें धमाकेदार एडवांस खूबियों का पैक आने की संभावना है।
TVS RTX 300 की लॉन्च और संभावित प्राइस डिटेल
‘Bikewale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीवीएस आरटीएक्स 300 एडवेंचर बाइक को 15 अक्तूबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टीवीएस की आगामी एडवेंचर बाइक का दाम 2.60 लाख से लेकर 2.90 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की संभावना है। मगर अभी तक कंपनी की ओर से कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।
टीवीएस आरटीएक्स 300 को घातक बनाएगा यूनिक डिजाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपकमिंग टीवीएस एडवेंचर मोटरसाइकिल को इस साल जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान प्रदर्शित किया गया था। ऐसे में अब कंपनी इसे भारत में उतारने की तैयारी कर रही है। लीक्स के मुताबिक, टीवीएस की इस मोटरसाइकिल में काफी शार्प, बोल्ड और लुभावना लुक देखने को मिल सकता है। कंपनी इसमें बड़ी विंडशील्ड, रियर सेक्शन को काफी स्लिम रखी सकती है। बाइक के साइड पैनल्स पर काफी आकर्षक ग्राफिक्स मिलने की उम्मीद है। बाइक का फ्रंट व्हील 19 इंच और रियर पहिया 17 इंच का रहने की संभावना है।
स्पेक्स | टीवीएस आरटीएक्स 300 की लीक डिटेल |
इंजन | 299cc |
पावर | 35bhp |
टॉर्क | 28.5Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
धूम मचाएंगे एडवेंचर बाइक के फीचर्स और इंजन पावर
कई अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवीएस की आगामी एडवेंचर बाइक में ढेर सारे एडवांस फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसमें कलर्ड टीएफटी डिस्प्ले, कई राइडिंग मोड्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट समेत कई अन्य धांसू खूबियां मिलने की उम्मीद है। बाइक में सुरक्षा के लिए एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ दमदार सस्पेंशन आने की आशंका है। आगे वाले पहिए पर यूएसडी और रियर व्हील पर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, बाइक में 299cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है। यह 35bhp की ताकत और 28.5Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ धाकड़ परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।